जानिए कौन है वह मुख्तार अंसारी गैंग के खास 12 परिवार, जिन पर कैसा है योगी सरकार ने शिकंजा!

रिपोर्ट – देवव्रत शर्मा,

एक तरफ उत्तर प्रदेश में आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है दूसरी तरफ प्रदेश सरकार चर्चित माफियाओं के खिलाफ ठोस कार्रवाई का दावा भी कर रही है। पिछले दिनों उत्तर प्रदेश पुलिस और एसटीएफ के ज्वाइंट ऑपरेशन में कथित तौर पर मुख्तार अंसारी के राइट हैंड हनुमान हनुमान पांडे को मुठभेड़ में मार गिराया गया था, परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया था लेकिन पुलिस का दावा था कि मुठभेड़ असली है। अब मुख्तार अंसारी गिरोह के अन्य 12 सदस्यों पर भी पुलिस ने शिकंजा कस दिया है! मुख्तार अंसारी गिरोह के निकट सहयोगी अब तक 12 अपराधी जिला बदर किये गये है।

1 – अल्तमश सभासद पुत्र मुजफ्फर रहमान, साकिन अस्तुपुरा, थाना दक्षिणटोला।

2 – अनीस पुत्र एकराम, साकिन मदनपुरा थाना दक्षिणटोला, मऊ।

3 – मोहर सिंह पुत्र क्लीन सिंह, साकिन भदीड़ थाना मोहम्मदाबाद।

4 – जुल्फेकार कुरैशी पुत्र मो० युसुफ, साकिन बड़ागांव थाना घोसी।

5 – तारिक पुत्र फैजल साकिन डोमनपुरा चमनपुरा, थाना दक्षिणटोला, मऊ।

6 – मोहम्मद सलमान पुत्र मोहम्मद अली सा० डोमनपुरा, थाना दक्षिणटोला, मऊ।

7 – आमिर हमजा पुत्र एकलाख अहमद साकिन डोमनपुर, थाना दक्षिणटोला, मऊ।

8 – मोहम्मद तलहा पुत्र अताउर्रहमान साकिन डोमनपुरा, थाना दक्षिणटोला, मऊ।

9 – जावेद आरजू पुत्र अनीस साकिन दमादनगर, डोमनपुरा, थाना दक्षिणटोला, मऊ।

10 – मोहम्मद हाशिम पुत्र अरशद कमाल सा0 मिर्जाहादीपुरा, थाना दक्षिणटोला, मऊ।

11 – राशिद पुत्र ओजैर साकिन मिर्जाहादीपुरा, थाना दक्षिणटोला, मऊ।

12 – अनुज कनौजिया पुत्र हनुमान कनौजिया निवासी नवापुरा बहलोलपुर, थाना चिरैयाकोट, जनपद मऊ ( मुख्तार अंसारी गिरोह का शार्प शूटर ) को जिलाधिकारी मऊ द्वारा 06 माह के लिए जिला बदर किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *