कस्तुरबा गांधी स्कूल की छात्राओं से जाना हाल , जिलाधिकारी दो दिया यह निर्देश – Brajesh Pathak

जिलाधिकारी दो दिया यह निर्देश-

15 मिनट के निरीक्षण के बाद वह महोखवा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पर पहुंचे। पोखरे के बगल से होकर गए कच्चे मार्ग का उच्चीकरण कर अविलम्ब ठीक कराने के लिए जिला अधिकारी संजीव रंजन को निर्देशित किया। विद्यालय परिसर में जलजमाव देख उसे अविलम्ब सही करने को कहा।

कस्तुरबा गांधी स्कूल की छात्राओं से जाना हाल
विद्यालय में पहुंच कर छात्राओं से मुलाकात किया। उनसे स्कूल की व्यवस्था के बारे में बिंदुवार पूछा। खाना कैसा मिलता है। सोने व रहने की व्यवस्था कैसी है। पढ़ाई ठीक होती है कि नहीं आदि पर छात्राओं ने संतोष जनक जवाब दिया। परिसर में चल रहे अतिरिक्त भवन के निर्माण की भी जांच किया और कार्य गुणवत्तापूर्ण करने को कहा। 20 मिनट के निरीक्षण उपरांत वह समोगरा गांव पहुंचे। यहां कंपोलिट विद्यालय में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

पीएम के मन की बात का सीधा प्रसारण सुना-
उप मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों संग प्रधानमंत्री के मन की बात का सीधा प्रसारण को सुना। इसके उपरांत ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए इसका लाभ सभी को मिल रहा कि नहीं यह जाना। पात्र ग्रामीणों ने योजनाओं का लाभ मिलने की बात कहीं।

कचरा उठाने वाले ने दी सीख, बेसहारा महिला के आंख के आपरेशन के दे दी अपनी जमा पूंजी ये रहे मौजूद
उप मुख्यमंत्री के निरीक्षण के दौरान सांसद जगदम्बिका पाल, विधायक जय प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उपेंद्र प्रातप सिंह, शिक्षाविद डा दशरथ चौधरी, खेसरहा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि केशभान राय, सहित समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *