बाराबंकी। भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की 127वीं जयन्ती पर नगर
पंचायत बंकी में शोभा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा की शुरूआत कोइलहापुरवा
से हुई। जहां स्थापित डा. अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्र्यापण करने के बाद
शोभा यात्रा गाजे बाजे के साथ नगर पंचायत के सभी वार्डों से होत हुए
गुजरी। इस यात्रा के दौरान डा. भीमराव अम्बेडकर के विचारों और उनके
बोधिसत्व संदेश को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रतिकात्मक झांकी भी निकाली
गई। उक्त शोभा यात्रा का नेतृत्व नगर पंचायत बंकी चेयरमैन प्रतिनिधि
श्याम सिंह ने किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि नगर पंचायत बंकी चेयरमैन श्रीमती अंशू सिंह ने
कहा कि डा. अम्बेडकर सामाजिक सुधार के पुरोधा थे। उन्होने समतामूलक समाज
की स्थापना के लिए अजीवन संघर्ष किया। उनके विचारों की प्रसांगिकता हमेशा
बनी रहेगी।
इस मौके पर ज्ञानेन्द्र आर्या, सुनील गौतम, राम विलास गौतम, डी.डी आर्या,
रोहित सिंह, मनीष गौतम, सुजीत पासवान, अभिषेक मिश्रा, नीलम गौतम, प्रेम
प्रकाश कनौजिया, राजकुमार सिंह, नगेन्द्र गौतम, रामनोहर गौतम, कमलेश
गौतम, उदय गौतम, सुनीता आर्या, विशाल गौतम सहित कस्बे के युवाओं, महिलाओं
ने बढ चढकर हिस्सा लिया।