वयोवृद्ध गांधीवादी समाजवादी चिंतक पंडित राजनाथ शर्मा आज शाम देवा रोड स्थित अपने आवास में गंभीर रूप से घायल हो गए l दरअसल पंडित राजनाथ शर्मा अपने घर के टॉयलेट में फिसल कर गिर गए और उनके सिर में गंभीर चोट आई है l उन्हें तत्काल उनके परिजन जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने सिर में हुए गहरे घाव का इलाज कर के उन्हें घर भेज दिया है और आराम करने की सलाह दी है l
यह जानकारी शहर में लोगों को मिलते ही पूरे शहर में उनके शुभचिंतक परेशान हो उठे और बड़ी संख्या में लोग जिला अस्पताल की इमरजेंसी और उनके आवास पर पहुंचे l
लखनऊ और बाराबंकी के कई गणमान्य नागरिक अधिकारियों और राजनेताओं ने उनका कुशल क्षेम लियाl