*सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर पूर्व मंत्री राकेश वर्मा और एमएलसी राजेश यादव राजू ने पूरी टीम के साथ पहुंचकर दुर्गेश यादव के परिजनों को दिलाया इंसाफ का भरोसा आर्थिक मदद भी उपलब्ध कराई..*


बाराबंकी (हैदरगढ़) प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री राकेश कुमार वर्मा व सदस्य विधान परिषद राजेश यादव राजू ने शनिवार को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर हैदरगढ़ पहुंच कर दुर्गेश यादव के पीड़ित परिवार से मिले और परिवार को भरोसा दिलाया कि इस लड़ाई में समाजवादी पार्टी हर तरह से उनके साथ है पीड़ित परिवार को आर्थिक राशि प्रदान की। 

इस मौके पर पूर्व कारागार मंत्री राकेश वर्मा ने कहा कि यदि सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न बन्द नही होता तो सपा कार्यकर्ता जिला मुख्यालय को घेरने का काम करेगें। श्री वर्मा यह भी कहा कि हैदरगण दुर्गेश यादव हत्या काण्ड प्रदेश सरकार की लचर कानून व्यवस्था का नतीजा है।

सदस्य विधान परिषद राजेश यादव राजू ने इस मौके पर कहा कि दुर्गेश यादव की शहादत जाया नही जायेगी। क्योंकि जुल्म के खिलाफ कार्यकर्ताओं का संघर्ष जारी रहेगा। श्री यादव ने प्रदेश की गिरती कानून व्यवस्था पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि सपा सरकार की कानून व्यवस्था को मुद्दा बनाकर भाजपा सत्ता में आयी थी। लेकिन प्रदेश में अब कानून व्यवस्था धवस्त हो गयी है। जनता के मूल भूत मुद्दों से भाजपा ध्यान हटाकर सत्ता पर काबिज़ रहना चाहती है लकिन फूलपुर, कैराना, गोरखपुर और नूरपुर के चुनाव परिणाम से अब यह साबित हो गया है कि जनता भाजपा के झांसे  में आने वाली नही है।

इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक राम मगन रावत, पूर्व चेयरमैन हफीज भारती, जिला सपा उपाध्यक्ष सांसद प्रतिनिधि मोहम्मद सबाह, पूर्व प्रमुख तेज प्रताप सिंह, सुनील सिंह, हरि प्रसाद वर्मा, धीरज यादव डीडीसी, दुखरन यादव, तेजपाल, वीरेन्द्र नेवली, मोबीन सिकन्दर, शुभाष दौलतपुर, सपा महिला नेता मानशी यादव, धीरज दत्त, सपा हैदरगढ़ विधान सभा अध्यक्ष पंकज यादव, राजन शुक्ला, राम बाबू यादव, पंकज यादव, राकेश शुक्ला, तेज पाल सिंह, गौतम शुक्ला, मो0 जावेद, कुंवर बहादुर सिंह, अरविन्द यादव, जहीरक, पहाड़ी, तैय्यब, शिव कुमार, दिलीप गुप्ता उपस्थित थे।.