अफगानिस्तान की ओर वापस मुड़ा अमेरिका, तालिबान के खिलाफ क्यों की एयर स्ट्राइक?

तालिबान पर अमेरिका की एयर स्ट्राइक,दुनिया में अपनी बेइज्जती से परेशान, अमेरिका की गलती का आतंकवादियों को मिला फायदा:

काबुल एजेंसियां :अफगानिस्तान में तालिबान के खिलाफ अधूरा अभियान छोड़कर भागने पर अमेरिका की पूरी दुनिया में आलोचना हो रही है वह दुनिया भर में लोकतंत्र का रक्षक और आतंकवाद के खिलाफ खुद को सबसे बड़ा मुखिया बताता था और इस्लामिक आतंकवाद के समाप्त करने का संकल्प लेता था अमेरिका की गलत नीतियों की वजह से दुनिया के तमाम हिस्सों में हजारों लोगों को बर्बादी झेलनी पड़ी और आज अफगानिस्तान के अमन पसंद नागरिक लाखों बेगुनाह मुसलमानों की जान खतरे में है हजारों मारे जा रहे हैं।

इस बात के लिए पूरी दुनिया में अमेरिका की जबरदस्त आलोचना हो रही है अमेरिका के ज्यादातर फौजी अफगानिस्तान में आतंक के खिलाफ अभियान को बीच में छोड़ कर वापस जा चुके हैं इसी बीच तालिबान आतंकी 80 फ़ीसदी से ज्यादा अफगानिस्तान पर कब्जा कर चुके हैं और आगे बढ़ रहे हैं इन खबरों के दुनिया भर में हेडलाइन बनने के बाद अमेरिका ने अपने रुख में बदलाव किया है ।

अमेरिका ने तालिबान के 4 बड़े ठिकानों पर की एयर स्ट्राइक:

अमेरिकी सरकार ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्होंने अफगानिस्तान में तालिबान के कई ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है अमेरिकी सुरक्षा बलों के मुताबिक उन्होंने अफगानिस्तान मैं तालिबान के अलग-अलग चार बड़े ठिकानों पर हवाई हमला करके तालिबान को काफी नुकसान पहुंचाया है और उनके कई भारी हथियारों और बख्तरबंद वाहनों को नष्ट कर दिया है वहीं तालिबान सूत्रों ने हवाई अमेरिकी हवाई अड्डों की बात को स्वीकार किया है लेकिन जानमाल के नुकसान से करते हैं।

अफगान सुरक्षा बलों को चाहिए अंतरराष्ट्रीय मदद:

अफगानिस्तान के सुरक्षा कर्मी पूरी ताकत से अपने देश की हाजत के लिए लड़ रहे हैं उन्होंने कई हिस्सों में तालिबान को पीछे भी धकेला है लेकिन तालिबान पाकिस्तान की सेना और पाकिस्तानी जिहादी संगठनों की मदद से बड़े पैमाने पर पैसा और हथियार हासिल कर रहा है खुद अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के सामने यह बात कही थी कि पाकिस्तानी 10,000 से ज्यादा हथियारबंद लड़ाकों को अफगानिस्तान की मदद के खिलाफ तालिबान की मदद करने के लिए भेजा है । तालिबान को हथियारों और अन्य युद्ध सामग्री की भारी मदद मिल रही है जिसके दम पर वह अफगान सुरक्षाबलों पर भारी पड़ रहा है और तेजी से ज्यादातर अफगानिस्तान पर काबिज हो चुका है इसीलिए अफगानिस्तान की परेशान आवाम दुनिया की ओर ताक रही है।

एजेंसी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *