*आप भी जानिए, आज से क्या हो सकता है– महंगा – सस्ता???*


,

एक अप्रैल यानी आज से देश में नए वित्त वर्ष की शुरुआत हो गई है. इस नए वित्त वर्ष 2018-19 के साथ ही सरकार की ओर से किए गए बजट के प्रस्ताव प्रावधान भी लागू हो गए. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट में कई प्रोडक्ट्स पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाने का ऐलान किया था.

मोबाइल, कारें, मोटरसाइकल, फ्रूट जूस, पर्फ्यूम, फुटवियर, घड़ी, सनग्लासेज जैसे इम्पोर्टेड प्रोडक्ट्स आज से महंगे हो जाएंगे. वहीं, पेट्रोल, डीजल और काजू सस्ते हो जाएंगे. सरकार ने इन पर इम्पोर्ट ड्यूटी घटा दी है.

आइए जानते हैं कि आज यानी 1 अप्रैल 2018 से कौन-सी चीजें सस्ती होंगी और कौन-सी महंगी?

ये चीजें महंगी होंगी
– कार और मोटरसाइकिल
– मोबाइल फोन
– चांदी
– सोना
– सब्जियां, फ्रूट जूस
– सनग्लासेज
– पर्फ्यूम और टॉयलेट पेपर
– सनस्क्रीन, सनटैन, मैनिक्योर-पेडिक्योर प्रोडक्ट्स
– डेंटल हाइजीन से जुड़े प्रोडक्ट्स
– शेविंग प्रोडक्ट्स
– डियोड्रेंट और बाथरूम प्रोडक्ट्स
– सेंट और टॉयलेट स्प्रे
– ट्रक-बस के टायर
– फुटवियर
– सिल्क फैब्रिक
– रंगीन रत्न
– हीरा
– नकली ज्वैलरी
– स्मार्टवॉच
– एलसीडी/एलईडी टीवी पैनल्स
– फर्निचर
– मैट्रेस
– लैम्प
– कलाई घड़ी, जेब घड़ी, दीवार घड़ी
– तिपहिया साइकिल, स्कूटर, पेडल कार, पहिए वाले खिलौने व अन्य खिलौने
– वीडियो गेम कंसोल
– स्पोर्ट्स इक्प्विमेंट्स
– सिगरेट, लाइटर, मोमबत्ती
– पतंग
– एडिबल ऑयल

जो चीजें सस्ती होंगी
– पेट्रोल
– डीजल
– कच्चे काजू
– सोलर टेम्पर्ड ग्लास और सोलर पैनल में इस्तेमाल होने वाले टेम्पर्ड ग्लास
– हियरिंग इम्प्लांट में इस्तेमाल होने वाली असेसरीज और पार्ट