इटावा:भरथना में कोरोना से 15 की हो चुकी मौत, अभी 40 मरीज है सक्रिय

इटावा: कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते नगर पालिका परिषद भरथना क्षेत्रान्तर्गत शनिवार तक 15 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। जबकि पालिका ने वर्तमान में 14 कन्टेंनमेंट जोन संचालित किये गये हैं जबकि नगर क्षेत्र में 40 कोरोना मामले सक्रिय हैं।
            
बताते चलें कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने बहुत से परिवारों के सदस्यों की साँसें छीन ली हैं। जिसके क्रम में नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी रामआसरे कमल ने बताया कि पालिका क्षेत्रान्तर्गत शनिवार 15 मई तक 15 लोगों की कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से मृत्यु हो चुकी है। जिनमें सरला देवी (76 वर्ष) पत्नी रामनरायन गुप्ता नि0 राजागंज, रामदास (65 वर्ष) पुत्र राजाराम नि0 टीला खुशालपुर, रामहेतु (55 वर्ष) पुत्र रामकिशन नि0 महावीर नगर,नृपति सिंह (68 वर्ष) पुत्र राजाराम नि0 राजागंज, योगेन्द्र दीक्षित (63 वर्ष) पुत्र के0पी0 दीक्षित नि0 बालूगंज,डा0 ईश प्रकाश पाण्डेय (75 वर्ष) पुत्र ईश्वरी प्रसाद पाण्डेय नि0 हनुमान गली,बृजेश मिश्रा (70 वर्ष) पुत्र रामसेवक मिश्रा नि0 पुराना भरथना, रामभरोसे (58 वर्ष) पुत्र योगराज सिंह नि0 यादव नगर,महेन्द्र सिंह (48 वर्ष) पुत्र दीवान सिंह नि0 पुराना भरथना,रमेश चन्द्र शर्मा (70 वर्ष) पुत्र चिरौंजी लाल शर्मा नि0 सब्जी मण्डी,रामनरेश (60 वर्ष) पुत्र शिवरतन नि0 राजागंज,साधौ सिंह यादव (75 वर्ष) पुत्र अहिवरन सिंह नि0 बृजराज नगर, श्यामकली (61 वर्ष) पत्नी रजपाल सिंह नि0 गोविन्द नगर,माया देवी (70 वर्ष) पत्नी भारत सिंह नि0 सती मन्दिर,भूप नरायन दीक्षित (72 वर्ष) पुत्र राममूर्ति दीक्षित नि0 गिरधारीपुरा कस्बा भरथना की मृत्यु हो चुकी है।
        
वहीं नपाप कोविड-19 प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया ने बताया कि वर्तमान में पालिका प्रशासन ने 14 कन्टेंनमेण्ट जोन संचालित किये हैं जबकि नगर क्षेत्र में 40 कोरोना मामले सक्रिय हैं।
       
उक्त सम्बन्ध में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक डा0अमित दीक्षित ने बताया कि बचाव व समझदारी ही कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने का सबसे बडा मूलमंत्र है। उन्होंने मामूली लक्षण पाये जाने पर तुरन्त जाँच कराने तथा हरसम्भव परहेज करने की सलाह दी। डा0अमित दीक्षित ने लोगों से अपील की है कि सभी अधिक से अधिक वैक्सीन लगवायें। साथ ही साथ अन्य लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें।

रिपोर्ट- विजयेंद्र तिमोरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *