इटावा: अन्तरजनपदीय लूट गिरोह के 05 सदस्यों को सामान सहित पुलिस ने लूट के सामाान सहित दबोचा


शहर में कई जगह कर चुके थे लूट की वारदात
इटावा जनपद में ऑटो में बैठ कर महिलाओं तथा लोगों की जेब काटने वाले अन्य जनपदों लुटेरे पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए जिसमें फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा ऑटो में बैठाकर सवारियों से लूटपाट करने वाले अन्तरजनपदीय लूट गिरोह के 05 सदस्यों को लूट के माल, नशीला पाउडर, अवैध असलहा एवं घटना में प्रयुक्त ऑटो व कार सहित किया गया गिरफ्तार । घटना के संबंध में एसपी सिटी ने बताया कि थाना फ्रेंड्स कालोनी पुलिस को थाना क्षेत्रान्तर्गत कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा एक महिला को ऑटो में बैठाकर उसकी चैन लूट लेने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई थी । सूचना के आधार पर तत्काल थाना फ्रेंड्स कालोनी पुलिस द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर धारा 392 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया ।


उक्त लूट की घटना की गंभीरता को देखते हुए अपराधियों को जल्द पकड़ने के लिए इलैक्ट्रॉनिक एवं मैनुअल साक्ष्य संकलित कर निरंतर कार्यवाही की जा रही थी जिसमें सफलता प्राप्त करते हुए पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग के दौरान मुखविर की सूचना के आधार पर उक्त लूट की घटना से संबंधित 05 अभियुक्तों को थाना फ्रेंड्स कालोनी क्षेत्रान्तर्गत आईटीआई चौराहे से ऑटो सहित गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर उन्होने जनपद में की गई निम्न घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया पकड़े गए अपराधियों में 3 मार्च को थाना सिविल लाइन क्षेत्रान्तर्गत ऑटोरिक्शा में बैठकर बगल में बैठे व्यक्ति की जेब से 51000 रू0 चोरी किये थे जिसके संबंध में थाना सिविल लाइन पर धारा 379 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था । 24 फरवरी को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत महिला की चैन छीनने की घटना कारित की गई थी जिसके संबंध में थाना कोतवाली पर धारा 379 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था । 3 फरवरी को फ्रेंड्स कालोनी क्षेत्रान्तर्गत आईटीआई चौराहे से जालौन जा रहे एक व्यक्ति को स्विफ्ट गाडी में बैठाकर उसके साथ 1.5 लाख रू0 की लूट कर व्यक्ति को थाना बकेवर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बिजौली के नजदीक गाडी से फेंक दिया था । जिसके संबंध थाना बकेवर पर धारा 392 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था । इसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला को ऑटो में बैठाकर भरथना चौराहा पर उसकी चैन लूटने की घटना कारित की गयी थी । जिसके संबंध में थाना फ्रेण्डस कालोनी पर धारा 392 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया । पकड़े गए अभियुक्तों में देवेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 नत्थीलाल शर्मा निवासी पाठक वाली गली चन्द्रवार गेट रामनगर थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद सचिन वर्मा पुत्र रघुवीर सिंह निवासी ब्लाक5 काशीराम कालोनी थाना जसवंतनगर इटावा, खुशीराम पुत्र बालकिशन निवासी जहानपुर थाना फतेहपुर सीकरी जनपद आगरा बृजकिशोर पुत्र बालकिशन निवासी जहानपुर थाना फतेहपुर सीकरी जनपद आगरा राजा गुप्ता उर्फ गोलू पुत्र आनंद कुमार निवासी श्यामनगर चन्द्रवार गेट थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया गया उनके पास से19750 रू0 नगद ( महिला की चैन की बिक्री के रूपये) 240 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलम
2 अवैध चाकू,2 अवैध तमंचा 315 बोर व 04 जिंदा कारतूस ,1 ऑटो नम्बर यूपी 83 एटी 2338,1 ऑटो बिना नम्बर ,1 मारूति इको कार नंबर यूपी 80 सीए 4540 बरामद किए गए।

लूट करने के लिए आते थे चार पहिया वाहन से
इटावा अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम देने के लिए आगरा से अपराधियों द्वारा एक किराए पर गाड़ी ली जाती थी जिसे जसवंत नगर के पास एक ढाबे पर छोड़ दिया जाता था जिसके बाद अपराधी अपराध करने के लिए ऑटो में सवार होकर इटावा आते थे और घटना को अंजाम देने के बाद सभी दुश्मन नगर के पास उसी ढाबे पर पहुंच जाते थे जहां पर उनकी गाड़ी खड़ी होती थी और गाड़ी लेकर वह अपने शहर के लिए लौट जाते थे सीसी कैमरे की मदद से अपराधियों को पकड़ा गया है

रिपोर्ट – ब्यूरो इटावा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *