इटावा: अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस-योग करके स्वस्थ रहने का लिया संकल्प।

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नगर व क्षेत्र की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं व अन्य स्थानों पर उत्साहपूर्वक ढंग से योग क्रियाओं का आयोजन किया गया। सभी ने योग के माध्यम से स्वस्थ रहने का संकल्प लिया।
सोमवार को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर नगर के होली प्वाइण्ट एकेडमी में प्रधानाचार्य प्रदीप चन्द्र पाण्डेय की मौजूदगी में योग दिवस मनाया गया।

मौजूद शिक्षक-शिक्षिकाओं आलोक तिवारी, अमित श्रीवास्तव,अरुण मोटवानी,अनुराग दीक्षित,दीपक सिंह,जितेन्द्र सिंह,आनन्द तिवारी,सौरभ कुमार,निशी पाण्डेय,रिया गुप्ता,अनुराधा पाठक,दलजीत सिंह, सुष्मिता,मोहित,हिमान्शु,सोनू दुबे,केदार नरायण आदि ने योग की विभिन्न क्रियायें अनलोम-विलोम,भ्रामरी,कपाल भारती, प्राणायाम,आसनों के माध्यम से योग किया।
वहीं नगर के बसन्त बैली पब्लिक स्कूल में निदेशक डा०रामनरेश सिंह यादव, प्रधानाचार्य सुखवीर सिंह की मौजूदगी में सुधा यादव,विवेक यादव,सौम्या मिश्रा, सृष्टि यादव,नैना दुबे आदि ने योग करके स्वयं को स्वस्थ रखने का संकल्प लिया।


इसके साथ ही जवाहर रोड स्थित शान्ता आश्रम (अवध गार्डन) में भी मानसिक व शारीरिक सुदृंढता के लिए रामजी भदौरिया,शिवम सोनी,गौरव यादव, शुभम पोरवाल,गौरव पोरवाल,पारस आदि ने योग किया। वहीं आर्य श्यामा बालिका इण्टर कालेज में भी भाजपा मण्डल अध्यक्ष अनूप जाटव,दीपकनाथ बद्री चौधरी,नवनीत गुप्ता,प्रभाकर गुप्ता, दिवाकान्त शुक्ला, बण्टू यादव आदि ने योग करके अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया।

रिपोर्ट- विजेन्द्र तिमोरी,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *