जसवंतनगर : रात के समय फौजी के घर में घुसकर लूटे चार लाख नगदी व सोने-चांदी के गहने बदमाशों ने पीड़ित परिजनों के साथ मारपीट भी की।
थाना क्षेत्र के मोहल्ला लुधपुरा निवासी बीएसएफ ज़बान शिवकुमार की पत्नी रामा देवी ने थाना में पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि कि 31 मार्च की रात करीब 12 बजे उसके घर पर एक राय होकर झगड़ा व लूटपाट करने की नियत से आये शिवम पुत्र रामनरेश निवासी कटहरा भरथना, रवि व उसकी पत्नी रजनी निवासी दुढ़हा के साथ करीब 10 अज्ञात लोग आ धमके। उन्होंने उनके बड़े पुत्र पुत्र अंशू की पत्नी प्रियंका को आवाज दी। जिसपर पुत्र वधू ने दरवाजा खोल दिया। उस समय सभी लोग घर में अंदर सो रहे थे। उक्त सभी लोग घर के अंदर लूटपाट तथा मारपीट गाली-गलौज करने लगे बक्सा , अलमारी खोलकर उसमें रखे जेवरात कनधौनी, पायल, सोने का हार,झुमकी, जंजीर, अंगूठी, लोंग, मंगलसूत्र सहित घर बनवाने को रखे नगद चार लाख रुपये लूटकर परिजनों में पुत्री व पुत्र सहित पीड़िता के साथ मारपीट की शोर मचाने पर पड़ोसी आदि आने पर लोग भाग गए। पीड़िता का आरोप है कि इस घटना में उसके बड़े पुत्र अंशू पत्नी यानी पुत्रवधू प्रियंका का षड्यंत्र है क्योंकि उसने ही दरवाजा खोला था। हालांकि इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगो को हिरासत में लेकर तहकीकात में जुटे है।
रिपोर्ट – संवादसूत्र, जशवंतनगर