इटावा नामांकन प्रक्रिया के बाद चुनाव चिन्ह और प्रचार सामग्री पाने में जुटे प्रत्याशी।

भरथना,इटावा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अन्तर्गत नाम वापसी की अन्तिम तिथि के उपरान्त विभिन्न पदों के लिए आवंटित किये गये चुनाव चिन्हों के वितरण होते ही प्रत्याशियों ने अपने-अपने चुनाव चिन्ह्र के झण्डे समेत अन्य प्रचार सामग्री की जमकर खरीददारी की। अन्तिम समय तक कुल 139 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र वापस लिये।
स्थानीय विकास खण्ड कार्यालय पर पंचायत चुनाव के अन्तर्गत बीते दिन अपरान्ह्र तीन बजे तक नाम वापसी का अन्तिम अवसर था। जिसके चलते प्रधान पद के 110, ग्राम पंचायत सदस्य पद के 08, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के 21 समेत कुल 139 प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन पत्र वापस लिये। नाम वापसी की समयावधि समाप्त होते ही प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्यों को चुनाव चिन्ह्र आवंटित किये गये। जिनमें विभिन्न प्रकार के चुनाव चिन्ह्र अलाव और आदमी, कैमरा, गदा, अनार, चकिया, अंगूठी, गले का हार, खडाऊँ, इमली, आरी, केतली, कैंची आदि दर्जनों चिन्ह्र आवंटित किये गये। चुनाव चिन्ह्र आवंटित होते ही ब्लाक परिसर के बाहर चुनाव प्रचार सामग्री की सजी दुकानों पर प्रत्याशियों ने झण्डे समेत अन्य प्रचार सामग्री की जमकर खरीददारी की।

रिपोर्ट – विजयेन्द्र तिमोरी, इटावा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *