इटावा पुलिस को मिली सफलता, भरथना इलाके से लूट के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

इटावा पुलिस द्वारा दिनांक 01.02.2020 को थाना भरथना क्षेत्र में लूट की घटना कारित करने वाले 02 अभियुक्तो को  किया गिरफ्तार

पुलिस विभाग के प्रेस नोट के अनुसार-

आज दिनांक 07.02.2020 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी भरथना के निर्देशन में थाना ऊसराहार पुलिस द्वारा समथर बंबा पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैंकिग की जा रही तभी मोटरसाईकिल पर सवार 02 व्यक्ति  आते हुए दिखाई दिये जिन्हे संदग्धि प्रतीत होने पर रोका गया तो पुलिस टीम को देखकर अभियुक्तों द्वारा भागने का प्रयास किया गया जिन्हे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए 02 अभियुक्तों को पकड़ लिया गया ।

अभियुक्तों से पूछताछः-
गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिस टीम द्वारा भागने तथा वाहनों के जरूरी प्रपत्र दिखाने के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो अभियुक्तों द्वारा प्रपत्र दिखाने में असमर्थता प्रकट की गयी तथा बताया गया कि यह मोटर साईकिल हम लोगो द्वारा जनपद औरैंया से चोरी की गयी है जिसके संबंध में पुलिस टीम द्वारा जनपद औरैया से गाडी चोरी की जानकारी प्राप्त की गयी तो उक्त वाहन चोरी के संबंध में थाना कोतवाली जनपद औरैंया पर मु0अ0स0 470/15 धारा 379 भादवि अभियोग पंजीकृत है तथा पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तो तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास 02 कान की बाली (पीली धातु) बरामद हुयी जिसके संबंध में पुलिस टीम  द्वारा अभियुक्तों से कडाई से पूछताछ करने पर बताया गया कि हम लोगो द्वारा दिनांक 01.02.2020 को मल्हौसी से घसाटा पुल के नहर पट्टी पर थाना भरथना से एक दंपती के साथ लूट की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना भरथना पर वादी राहुल पुत्र विजयपाल निवासी मिसिरपुर थाना बेबर जनपद मैनपुरी द्वारा दिनांक 01.02.2020 को मु0अ0स0 93/2020 धारा 341,342,392 भादवि बनाम अज्ञात व्यक्ति अभियोग पंजीकृत कराया गया था ।
उपरोक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा बरामदगी के सम्बन्ध में थाना ऊसराहार पर मु0अ0सं0 44/2020 धारा 411/412 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त  :-
1. अश्वनी यादव उर्फ पुल्ली पुत्र शिवरत्न निवासी नगला पसी थाना भरथना इटावा ।
2. अनिरुद्ध यादव पुत्र श्री कृष्ण निवासी टाढा थाना भरथना इटावा


बरामदगी विवरणः-
1. 01 मोटर साइकिल पेशन प्रो0
2. 02 कान की वाली (पीली धातु)
3. 1000 रुपये

अपराधिक इतिहास अभियुक्तगणः-
1. अनिरुद्ध यादव पुत्र श्री कृष्ण निवासी टाढा थाना भरथना इटावा
1. मु0अ0सं0 389/12 धारा 147,148,149,302,भादवि व 7 सीएल एक्ट  थाना भरथना  इटावा
2. मु0अ0सं0 492/12  धारा 3(1) गैगस्टर एक्ट थाना भरथना इटावा
3. मु0अ0सं0 02/14 धारा 392,411 भादवि थाना पनकी जनपद कानपुर नगर
4. मु0अ0सं0 57/14 धारा 307,506 भादवि थाना भरथना इटावा
5. मु0अ0सं0 195/14 धारा 3/5 गुडां अधिनियम थाना भरथना इटावा 
6. मु0अ0सं0 204/14 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना थाना भरथना इटावा 
7. मु0अ0सं0 595/17 धारा 272 भादवि 60(1) आबकारी अधि0 थाना भरथना इटावा 
8. मु0अ0सं0 458/18 धारा 272 भादवि 60(1) आबकारी अधि0 थाना भरथना इटावा 

पुलिस टीमः- श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह थानाध्यक्ष ऊसराहार, उ0नि0 श्री वीनेश जादौन मय पुलिस टीम ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *