इटावा पुलिस ने हथियारों की फैक्ट्री समेत तीन तस्करों को किया गिरफ्तार!

इटावा पुलिस द्वारा अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा करते हुए 03 अभियुक्तों को 11 अवैध निर्मित असलहा  व 02 अर्धनिर्मित अवैध असलहा व 19 कारतूस 315 व 12 बोर व  अवैध असलहा बनाने के समस्त उपरकरणों  सहित गिरफ्तार किया गया।

जनपद इटावा में अवैध असलाह तथा मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर  के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ अपराध इटावा   के कुशल निर्देशन में अवैध असलाहों की तस्कारी करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये  निर्देर्शो के क्रम मे  क्षेत्राधिकारी नगर की देखरेख मे एसओजी इटावा व थाना इकदिल पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए  03 अभियुक्तों को 11 अवैध निर्मित असलहा  व 02 अर्धनिर्मित अवैध असलहा व 19 कारतूस 315 व 12 बोर व  अवैध असलहा बनाने के समस्त उपरकरणों  सहित गिरफ्तार किया गया।

दिनांक 13/14.02.2021 की रात्रि को वरिष्ठ पुलिस  अधीक्षक इटावा के निर्देशानुसार आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया गया था।  जिसके क्रम में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने- अपने थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था । इसी क्रम में एसओजी इटावा व थाना इकदिल पुलिस को  मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम निगोह स्थित  स्टेडियम के पास बने टीन शेड में  कुछ व्यक्ति अवैध रुप से असलहा बनाने का काम कर रहे है।

मुखबिर की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताए स्थान पर पुलिस टीम द्वारा पहुचा गया । तो पुलिस टीम को ग्राम निगोह स्थित स्टेडियम मे 03 व्यक्तियों को असलहा फैक्ट्री में अवैध असलहा बनाते हुए देखा गया । जिन्हे पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर घेरकर अवैध असलहा बनाते समय पकड लिया गया। जिनके कब्जे  11 अवैध निर्मित असलहा  व 02 अर्धनिर्मित अवैध असलहा व 19 कारतूस 315 व 12 बोर व  अवैध असलहा बनाने के समस्त उपरकरणों  सहित गिरफ्तार किया गया ।
उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना इकदिल पर मु0अ0स0 45/2021 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट अभियोग पंजीकृत किया गया ।
          
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त दशरथ सिहं ने बताया कि  हम लोग अवैध तरीके से असलहा बनाने का काम करते है जिन्हे हमारे साथी गोविन्द मिश्रा व शिवम तिवारी जनपद व आसपास के जनपदों ग्राहक मिलने पर उचित दामों पर बेच देते है ।

गिरफ्तार अभियुक्त-
1. दशरथ सिहं पुत्र स्व0 तेजराम निवासी ग्राम कछपुरा थाना भरथना जनपद इटावा
2. शिवम तिवारी पुत्र सर्वेश तिवारी निवासी ग्राम कराहीपुरा मानिकपुर मोहन थाना इकदिल जनपद इटावा।
3. गोविन्द मिश्रा पुत्र जगदीश नरायण निवासी कुवरपुर भटपुर थाना इकदिल जनपद इटावा ।

बरामदगी
1. 08 अदद  तंमचा 315 बोर
2. 01 अदद  अधिया 315 बोर
3. 01 अदद देशी रिवाल्वर 32 बोर
4. 01  अदद बन्दूक 12 बोर
5. 02 अदद तमंचा अर्धनिर्मित 
6. 11 अदद कारतूस जिन्दा 12 बोर
7. 09 अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर
8. 01 अदद गैस चूल्हा
9. अन्य शस्त्र बनाने के  सभी उपकरण

पुलिस टीम-

प्रथम टीम- श्री सत्येन्द्र  यादव प्रभारी एसओजी , श्री बीके सिंह प्रभारी सर्विलांस मय टीम

द्वितीय टीम- श्री जीवाराम यादव प्रभारी निरीक्षक थाना इकदिल मय टीम

नोट- उक्त असलहा फैक्ट्री का खुलासा करने वाली टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा उत्साहवर्धन हेतु 25000 रुपए का नगद ईनाम से पुरुस्कृत किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *