इटावा बाल संरक्षण समिति की बैठक ब्लॉक सैफई सभागार में हुई आयोजित।

सैफई(इटावा)। बाल संरक्षण समिति की एक बैठक ब्लॉक सैफई सभागार में आयोजित हुई। शिशु और बालक बालिकाओं से संबंधित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।

त्रैमासिक बैठक को संबोधित करते हुए ब्लॉक बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता ने कहा कि महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ एवं बाल विवाह रोकने हेतु योजनाएं चलाई जा रही हैं। कन्या सुमंगला आदि योजनाओं को बाल हित में बहुत ही उपयोगी बताया। विषम परिस्थिति में रह रहे बालक बालिकाओं को दो हजार रुपए प्रति माह दिये जाने का सरकारी प्रावधान है। साथ ही बच्चों से संबंधित समस्त विभागों से बाल हित के लिए अपील की। 

 उन्होंने बाल हित की सभी योजनाओं का लाभ ग्राम स्तर तक पहुंचाने पर भी जोर दिया। इस मौके पर मौजूद महिलाओं को बच्चों से संबंधित पोक्सो एक्ट 2012, बालश्रम, निराश्रित महिला पेंशन, स्पॉन्सरशिप एवं फोस्टर केयर योजना, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के साथ दत्तक ग्रहण योजना के बारे में भी विशेष जानकारी दी।

श्री गुप्ता ने बताया कि निःसंतान दंपत्ति यदि बच्चा गोद लेना चाहते हैं तो उनको पहले विभाग की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। बच्चे लेने के लिये पूरी तरह से कानूनी प्रक्रिया को अपनाना होगा।  अन्य माध्यम या दलाल से बच्चा गोद लेते है, तो यह गैरकानूनी तरीका होगा। इसके लिए संबंधित माता-पिता या बच्चों को देने और लेने वाले के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।

बैठक में समिति के सचिव खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, बाल विकास परियोजना अधिकारी संगीता, सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी अवनीश कुमार, बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, ब्लॉक बाल संरक्षण संरक्षण विशेषज्ञ, व मल्टीपरपज कार्यकर्ता संजीव कुमार व आउटरीच कार्यकर्ता आलम खान उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – संवाद सूत्र, सैफई इटावा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *