इटावा: भरथना के रमायन में जली 5 बीघा गेँहू की फसल

भरथना क्षेत्र के ग्राम रमायन में लगी भीषण आग के कारणों का नहीं चल सका पता,

भरथना विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम रमायन में अज्ञात कारणों के चलते लगी भीषण आग ने 5 बीघा गेहूं की पकी खडी फसल को जलाकर राख होगई।
खेतों से उठती लपटें देख ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड पडे और निजी संसाधनों से एकजुट होकर आग बुझाने का प्रयास किया। बमुश्किल करीब दो घण्टे की कडी मशक्कत के बाद धधकती आग पर काबू पाया जा सका।

क्षेत्र के ग्राम रमायन निवासी आशाराम दोहरे पुत्र तुलाराम दोहरे की 5 बीघा पकी खडी गेहूं की फसल में अज्ञात कारणों के चलते दोपहर करीब दो बजे अचानक आग लग गई। आग लगते ही तेज हवाओं के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

आसपास खेतों पर कृषि कार्य कर रहे कृषकों ने खेतों से उठती लपटें देख घटनास्थल की ओर दौड पडे और समीप स्थित निजी संसाधनों ट्यूब बैल चलाकर बाल्टी आदि माध्यमों से एकजुट होकर धधकती आग पर बमुश्किल करीब दो घण्टे बाद काबू पाया जा सका। अग्निकाण्ड की सूचना ग्रामीणों द्वारा फायरबिग्रेड व राजस्व विभाग को दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *