इटावा: भरथना नगर पालिका की लापरवाही, एकात्रित कूड़ा के ठेर में फिर लगी भीषण आग।

भरथना कोतवाली कस्बा के पच्छमी छोर के वाशिंदों का मंगलवार की देर शाम करीब साढ़े छह बजे के बाद से उस समय दम घुटने लगा जब कस्बा के शिक्षण संस्थान प्रकाश इंटर कालेज और मुस्लिम धर्म को समर्पित क्षेत्र की इकलौती ईदगाह के सामने बर्षो से एकात्रित भरथना नगर पालिका के कूड़े के ठेर में भीषण आग लगने के साथ भीषण दुर्गन्ध भरा धुंआ नगर की बस्ती समेत आस पास के इलाके में फैलने लगा।

कुछ लोगों की सूचना पर आनन-फानन में आग बुझाने भरथना की दमकल मशीन मय फायर कर्मियों के मौके पर पहुँच गई। और फायर कर्मी कूड़े के ठेर में जगह जगह लगी भीषण आग बुझाने में जुट गये।
फायर कर्मी रात्रि 9 बजे तक नगर पालिका के एकात्रित कूड़े के ठेर में लगी भीषण आग को बुझाने में लगे हुए थे। आग बुझाने के दौरान रात्रि 9 बजे तक भरथना पालिका का एक भी कर्मचारी घटना स्थल पर नही पहुँचा था।


आपको बतादें भीषण गर्मी के चलते उक्त कूड़े के ठेर में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लगने का यह क्रम कोई पहला नही है इससे पूर्व भी इसी कूड़े के ठेर में पहले भी केई बार भीषण आग लग चुकी है जिसे दमकल व फायर कर्मियों द्वारा बुझाई जा चुकी थी।

रिपोर्ट – शिवांग तिमोरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *