इटावा में पुलिस प्रशासन की लापरवाही, कृषि वाहनों का दुरुपयोग, ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली से युवक घायल।

इटावा: भरथना कोतवाली कस्बा के मोहल्ला जवाहर रोड़ स्थित सिंधी कॉलोनी मोड़ पर बीती रात करीब 10 बजे क्षमता से अधिक (ओवर लोड) ईंटों से भरा एक ट्रैक्टर का ट्राली का जोरदार धमाके की आवाज के साथ टायर फट गया। टायर फटने की आवाज सुन आसपास के क्षेत्र में हडकम्प मच गया। इस बीच क्षमता से अधिक ओवर लोडिंग ईंट भरे जा रहा ट्रेक्टर का चालक मय ट्राली ट्रेक्टर को मौके पर छोड़ भाग जाने में सफल हो गया। कारण जानने पर पता चला कि टायर फटने के दौरान रिम में लगी लोहे की कील आदि टायर के परखच्चे पास में दुकान पर बैठ चाय पी रहे एक युवक राममोहन उर्फ बाबू भाई 18 बर्ष पुत्र सन्तोष प्रजापति मोहल्ला सरांय रोड भरथना के हाथ और पैर सहित शरीर के कई हिस्सों में जा धसे, जिससे बाबू भाई गम्भीर रूप से घायल हो गया।

आपको बतादें घटना की खबर मिलते ही कोतवाली पुलिस ने राहगीरों के सहयोग से गम्भीर घायल बाबू भाई को इलाज हेतु अस्पताल भर्ती कराया और क्षमता से अधिक ट्रॉली में ईंटे लादने(ओवर लोडिंग) व दुर्घटना के आरोप में मय लोडिड ट्राली ट्रेक्टर को कब्जे में ले लिया है।

संवाद सहयोगी विजेंद्र तिमोरी, भर्थना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *