चोरीचोरा शताब्दी समारोह को लेकर पालिका प्रशासन ने चलाया विशेष अभियान,
भरथना, इटावा। प्रदेश सरकार के मंशानुसार प्रदेश भर में चोरीचोरा शताब्दी समारोह मनाया जाएगा। जिसके तहत भरथना नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी रामआसरे कमल के दिशानिर्देशन में पालिका कर्मियों द्वारा नगर क्षेत्र में स्थापित शहीद पार्क व महापुरुषों की प्रतिमाओं के आस-पास विशेष सफाई अभियान चलाया। जहां विशेष साफ-सफाई के साथ नगर के प्रमुख बाजारों में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया।
विशेष साफ-सफाई अभियान की जानकारी देते हुए पालिका के ई०ओ० श्री कमल ने बताया कि प्रदेश सरकार व नगर विकास विभाग के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद द्वारा नगर में स्थापित महापुरुष शहीदों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमाओं की विशेष साफ-सफाई कराई गई है। साथ ही विशेष सफाई अभियान के तहत मोहल्ला सब्जी मंडी, बालूगंज,पुराना भरथना व जवाहर रोड आदि नगर क्षेत्र में स्थापित शहीदों व और महापुरुषों की प्रतिमाओं व शहीद स्तंभ की साफ-सफाई कराई गई है। इस अभियान के दौरान भरथना नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी रामआसरे कमल के साथ सफाई प्रभारी राजेंद्र कुमार,आदित्य प्रताप सिंह रामजी भदौरिया के सभासद पुत्र सुशील पोरवाल,सभासद राजू शुक्ला, पालिका कर्मी पूरन सिंह चौहान,अरविंद सिंह,बृजेश कुमार,सभी सफाई नायक मौजूद रहे।
संवाद सूत्र- शिवांग तिमोरी, भरथना, इटावा