उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल की नई एवं अनूठी पहल! जिलाध्यक्ष बब्बी ने दी विस्तृत जानकारी।

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ने प्रदेश के व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करने तथा एक एक व्यापारी की आवाज बनने के लिए नई एवं सकारात्मक पहल एवं प्रयास करते हुए प्रदेश की राजधानी लखनऊ से “व्यापारी हेल्पलाइन” की शुरूआत की ,व्यापारी हेल्पलाइन का शुभारंभ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा  ने प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता के साथ अपने ऐशबाग स्थित आवास से किया “व्यापारी हेल्पलाइन “में इटावा के सर्राफा व्यापारी विवेक वर्मा ने पहला फोन किया जिसे उपमुख्यमंत्री ने उठाया सर्राफा व्यापारी ने अपना शस्त्र लाइसेंस जिलाधिकारी कार्यालय में लंबित रहने की समस्या बताई उपमुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी इटावा को सर्राफा व्यापारी विवेक वर्मा का शस्त्र लाइसेंस जारी करने के निर्देश दिए ।

उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता को “व्यापारी हेल्पलाइन “शुरू करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा हेल्पलाइन के माध्यम से जो भी समस्याएं मेरे संज्ञान में लाई जाएगी उनका समाधान किया जाएगा व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने हेल्पलाइन के बारे में विस्तार से बताया कि हेल्पलाइन कार्यालय इन समस्याओं को संकलित कर संबंधित विभागों से संपर्क कर समाधान कराने का प्रयास करेगा। उन्होंने विस्तार से बताते हुए कहा कि इस व्यापारी हेल्पलाइन में चार्टर्ड अकाउंटेंट ,कर सलाहकार ,विधि विशेषज्ञ ,अधिवक्ता गण सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी ,आईपीएस अधिकारी एवं पी पी एस अधिकारी तथा 50 विशेषज्ञ पदाधिकारी सहयोग करेंगे
आज उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल द्वारा व्यापरियों के हित के लिए एक नई शुरूवात का शुभारम्भ किया गया।

आज नाका सतरिख पर व्यापरियों एक बैठक की गई प्रदेश उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष बाराबंकी राजीव गुप्ता बब्बी ने सभी को इस नई शुरूवात की पूरी जानकारी दी और बताया  कि पूरे प्रदेश के व्यापारियों  की सहायता के लिए व्यापारी हेल्पलाइन (Help line number 8400124444)
(Email-adarshvyaparmandal2004@gmail.com) (WhatsApp 8400124444)  का शुभारंभ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा व उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता द्वारा कर दिया गया जिसमें व्यापारियों की समस्याओं को सरकार एवं संबंधित विभागों तक पहुंचाकर व्यापारियों की सहायता की जाएगी।

बब्बी ने बताया कि समस्या एवं शिकायत भेजने वाले को व्यापारी होने का प्रमाण (कोई भी व्यापार संबंधित प्रपत्र) व्हाट्सएप या ईमेल के माध्यम से देना होगा व्यापारी को शिकायत / समस्या लिखित में ई-मेल या व्हाट्सएप के माध्यम से देनी होगी, जिसमें केवल व्यापारिक समस्याओं को ही संकलित किया जाएगा। प्रतिदिन 11:00 से 6:00 तक मोबाइल फोन पर, फोन करके अपनी समस्या बता सकते हैं तथा 24× 7 व्हाट्सएप एवं ईमेल के माध्यम से भेज सकते हैं
सभी फोन कॉल और व्हाट्सएप चैट का रिकॉर्ड रखा जाएगा।

चार्टर्ड अकाउंटेंट, कर सलाहकार, विभिन्न क्षेत्रों के विधि विशेषज्ञ अधिवक्ता, सेवानिवृत्त आईएएस, आईपीएस, , पी पी एस अधिकारियों का भी सहयोग हेल्पलाइन में लिया जाएगा
राजधानी के 50 विभिन्न क्षेत्रों के एक्सपर्ट पदाधिकारी व्यापारी हेल्पलाइन में सहयोग करेंगे, प्रतिदिन एक पदाधिकारी व्यापारी हेल्पलाइन में दिवस प्रभारी के रूप में सहयोग करेंगे तथा अन्य जिलों के संगठन के पदाधिकारी आवश्यकतानुसार सहयोग करेंगे, जो पदाधिकारी जिस क्षेत्र/ ट्रेड के  जानकार  होंगे उनको उस स्वरुप की समस्या का हल करने के लिए जिम्मेदारी दी जाएगी एवं अन्य पदाधिकारी उनका सहयोग करेंगे और इसके लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क देय नहीं होगा। रविवार को हेल्पलाइन का अवकाश रहेगा।
बैठक में सभी पदाधिकारियों द्वारा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता व प्रदेश के सभी पदाधिकारियों को इस नई पहल के लिए धन्यवाद देने के साथ-साथ प्रशंसा भी की गई

इस बैठक मे कृष्णा गुप्ता , सन्तोष जैसवाल , आलोक जैसवाल,मेराज अंसारी, सलमान सल्लू, रईस अंसारी, राकेश वर्मा, महेश जैसवाल, शाफे जुबेरी , हारून राईन , राजेश चौबे , संजय निगम , माता प्रसाद वर्मा , सर्वेश निगम, उमेश गुप्ता, अमित गुप्ता,विवेक मिश्रा, हरप्रीत सिंह, जबीरूदीन अंसारी, नवनीत निगम, हिमांशु गुप्ता, जावेद अंसारी,अंजय जैन, के पी सिंह, मो.सरताज, फराज, गामा यादव, लबलू वर्मा, पावेल राज शिवा,रिंकू, सोनू जैसवाल, विनोद, इम्तियाज,  अतुल निगम, रामशंकर गुप्ता , इस्लाम आदि पदाधिकारी मोजूद रहे।
              
बाराबंकी से नितेश मिश्रा की रिपोर्ट!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *