बाराबंकी: भाजपा किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने किया कृषि यंत्र पूजन।

बाराबंकी। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के आह्वान पर दो दिवसीय कृषि यंत्र पूजन एवं केंद्रीय नेतृत्व को किसानों की ओर से आभार प्रकट करनें की श्रृंखला में आज बाराबंकी जनपद में ग्राम पंचायत स्तर पर किसानों द्वारा कृषि यंत्रों की पूजा अर्चना कर किसानों ने किसान सशक्तिकरण विधेयक का स्वागत करते हुए केंद्र सरकार के प्रति आभार प्रगट किया। इस अवसर पर जनपद में विभिन्न स्थानों पर भाजपा किसान मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा किसानों को सम्मानित किया गया।

पूरी जानकारी देते हुए बताया गया कि किसान की आय दोगुनी करने के संकल्प के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रतिबद्ध केंद्र की मोदी सरकार बनते ही सबसे पहले देश के अन्नदाताओं की चिंता करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 70 साल बाद सदन में पास हुए कृषि विधायकों से देश के अन्नदाता को बिचौलियों के चंगुल से मुक्ति दिलाने का कार्य किया अब हमारा अन्नदाता अपनी उपज अपने हिसाब से बेचने के लिए स्वतंत्र है पहले हमारे किसान सिर्फ स्थानी मंडी और स्थानीय खरीददारों तक सीमित थे जहां पर मंडियों में पारदर्शिता नहीं हो पाती थी जिससे हमारे अन्नदाता अपनी फसल को बेचने के लिए लंबी-लंबी लाइने में काफी समय तक रुकना पड़ता था नीलामी में फसलों की देरी होती थी वह स्थानी माफियाओं की मार झेलनी पड़ती थी।

प्रधानमंत्री द्वारा लाया गया बिल इन मुसीबतों से छुटकारा दिलाएगा खेती में निजी निवेश होने से तेज विकास होगा तथा रोजगार के अवसर बढ़ेंगे कृषि क्षेत्र की अर्थव्यवस्था मजबूत होने से देश की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी न्यूनतम समर्थन मूल्य पहले की तरह ही जारी रहेगा पहले भी जारी था अब भी जारी है आगे भी जारी रहेगा मंडिया पहले की तरह जारी रहेगी वहां पहले की बात व्यापार होता रहेगा किसान भाइयों को पहले की भांति मंडी में फसल बेचने के साथ बाहर का भी विकल्प मिलेगा किसान अपनी स्वेच्छा से जहां अधिक मूल्य मिलेगा वहां अपनी फसल बेचने के लिए स्वतंत्र होगा किसान को अनुबंध के समय स्वतंत्रता रहेगी कि अपनी फसल का दाम स्वेच्छा से तय कर सके देश में लगभग 10000 कृषक उत्पादक समूह तैयार किए जा रहे हैं कांट्रैक्ट सिर्फ उत्पाद पर लागू होगा जमीन पर नहीं लागू होगा कोर्ट कचहरी जाए बिना ही स्थानीय स्तर पर विवाद के निस्तारण की व्यवस्था रहेगी किसान अपनी फसल का सौदा दूसरे राज्यों में भी करने के लिए स्वतंत्र होगा जिससे उसको अच्छे धाम मिलेंगे जब एक राज्य से दूसरे राज्य के व्यापारियों में प्रतिस्पर्धा होगी तो किसान को इसका लाभ मिलेगा।

किसान व्यापारी इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से एक व्यापार क्षेत्र में राज्य के अंदर या दूसरे राज्यों के साथ व्यापार में शामिल हो सकते हैं इस विधेयक से देशभर के किसानों को वन नेशन वन मार्केट की अवधारणा को बढ़ावा मिलेगा अब किसान उपज से खाद उत्पादन बनाने वाली कंपनियों ठोक और फुटकर विक्रेताओं और निर्यातकों आदि के साथ उपज की बिक्री के लिए सीधे करार या व्यवसायिक समझौता कर सकेंगे खरीददार द्वारा उपयुक्त कृषि मशीनरी तथा उपकरण की व्यवस्था की जाएगी फसल उत्पादन के दौरान फसल पर किसान का मालिकाना हक बना रहेगा वह फसल का बीमा कराया जाएगा आवश्यकता होने पर किसान वित्तीय संसाधनों से ऋण भी ले सकेगा यह विधेयक किसान को 3 दिवस के अंदर भुगतान की गारंटी देगा।

किसी भी प्रकार का विवाद 30 दिनों के अंदर स्थानीय स्तर पर निपटारा करना होगा किसान खरीददार से सीधे जुड़ेगा बिचौलियों समाप्त होंगे किसान को माल ढुलाई कर आदि नहीं देना होगा मोदी सरकार लगातार एमएसपी को बढ़ा रही है पहले की भांति सरकारी खरीद जारी रहेगी वह बीड के बीच महामारी से निपटने के लिए कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए आत्मनिर्भर भारत के तहत एक लाख करोड़ रुपए का आवंटन मोदी सरकार द्वारा किया गया किसान की आय दोगुनी होगी किसान मजबूत खुशहाल होगा अब तक स्वेल हेल्थ कार्ड 22 करोड़ 41 लाख जारी हुए पीएम फसल बीमा से सात करोड़ 9300000 किसान लाभान्वित हुए पीएम किसान सम्मान निधि से 10 करोड़ 62 लाख को सीधे खाते में पैसा भेज कर लाभान्वित करने का कार्य किया गया पी नाम से रजिस्टर किसान एक करोड़ 60 लाख हैं।

रामबाबू द्विवेदी ने कहा लोकसभा में ऐतिहासिक कृषि सुधार विधेयक का पारित होना देश के किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है यह विधेयक सही मायने में बिचौलियों और तमाम अवरोधों को समाप्त करेगा वास्तव में किसानों को यह विधेयक आमदनी दुगना करने एवं समस्याओं से आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान करेगा।

रिपोर्ट- नितेश मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *