उ0प्र0 दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं लेखा अधिकारी को सौपा ज्ञापन

आज दिनांक 16/3/2018 को उ0प्र0 दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ बाराबंकी ने अपनी विभिन्न समस्याओ के सम्बन्ध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक को अपना माँग पत्र सौपा जिसमें प्रमुख मांगे निम्नलिखित है।
1.समायोजित शिक्षा मित्रों का मानदेय माह अगस्त,सितम्बर 2017 जनवरी 2018 का मानदेय का भुगतान कराना।
2.समायोजित शिक्षा मित्रों का बकाया सातवें वेतन का एरियर जनवरी,फरवरी व मार्च 2017 का भुगतान अविलंब कराने हेतु।
3.समायोजित बेसिक शिक्षा मित्रों का मानदेय माह अगस्त से अद्यतन भुगतान कराना।
4.समायोजित शिक्षा मित्रों का बोनस वर्ष 2016-2017 का बकाया भुगतान कराना।
5.समायोजित शिक्षा मित्रों का डी ए अन्तर 100-107 व 113-119 का भुगतान अविलंब कराना।
जिलाध्यक्ष रामधन यादव ने बताया कि दिनांक 18-03-2018 दिन रविवार को गन्ना संस्थान बाराबंकी में समय दिन में 12 बजे संगठन की एक विशेष बैठक का आयोजन किया जायेगा जिसमें मा0 सुप्रीम कोर्ट में NCTE की अधिसूचना 23अगस्त 2010 पर विशेष चर्चा हेतु जनपद के समस्त शिक्षा मित्रों की बैठक आहूर्त की गयी हैं जिसमें जनपद के सभी शिक्षा मित्रों की उपस्थिति अनिवार्य है।
आज ज्ञापन देने में मुख्य रूप से अखिलेश कुमार वर्मा (जिला महामंत्री) रामशरन मौर्य संजय वर्मा ,विष्णु,यदुवीर,अरूण श्रीवास्तव,प्रमोद,अशोक,संजय सिंह,सुशील कुमार आदि शिक्षा मित्र उपस्थिति रहें।