ओमप्रकाश राजभर का फार्मूला, मौका मिले तो बनाएंगे 5 सीएम 20 डिप्टी सीएम!

हरदोई : अपने फायदे के लिए आजकल के नेता लोकतंत्र संविधान और सरकार का मजाक बनाने में भी पीछे नहीं है अक्सर अपने बेतुके बयानों से चर्चा में बने रहने वाले सुभासपा सुप्रीमो ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर ऐसा बयान दे डाला कि वह फिर से सुर्खियों में छा गए , हरदोई में कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे सुभासपा सुप्रीमों ने कहा कि की यदि उनकी उत्तर प्रदेश में सरकार बनती है तो वो अलग अलग जातियों के नेताओं को 5 सालों में 5 मुख्यमंत्री बनाएंगे साथ ही 1 साल में 4 डिप्टी सीएम बनाएंगे, यानी 5 साल में 20 डिप्टी सीएम बना देंगे ।

भाजपा पर हमला करने के साथ ही निषाद पार्टी के संजय निषाद को भी नहीं बख्शा कहा कि भाजपा में भीख क्यों मांग रहे हमारे पास आओ हम तुम्हे मुख्यमंत्री बना देंगे, भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा वोट विहीन हो चुकी है ऐसे में सभासपा की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता।

हरदोई के अतरौली क्षेत्र में सुभासपा के कार्यकर्ता बैठक में शिरकत करने पहुंचे सुभासपा सुप्रीमों ओमप्रकाश राजभर के बयान से एक बार फिर वो चर्चा में आ गए वैसे तो अक्सर उनके द्वारा दिए गए बयान चर्चा के विषय बन जाते हैं मगर इस बार का बयान कुछ अलग ही हो गया, ओमप्रकाश राजभर अपने वोटबैंक को मजबूत करने के लिए आज हरदोई में कार्यकर्ता बैठक में बोल गए कि यदि उत्तर प्रदेश में उनकी सरकार बनी तो वह अलग अलग जातियों के 5 साल में 5 पांच मुख्यमंत्री बनाएंगे बात यहीं तक सीमित नहीं रही डिप्टी सीएम 1 साल में 4 बनाएंगे अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब हर साल मुख्यमंत्री बदलेंगे और 1 साल में 4 डिप्टी सीएम मतलब 5 सालों में 20 डिप्टी सीएम बदलेंगे तो ऐसे में विकास किसका होगा जनता का या जनता के सेवक कहे जाने वाले नेताओं का ।

खैर ये तो उनकी अपनी पार्टी की विचारधारा पर निर्भर करता है कि वो या फिर उनकी पार्टी की क्या मंशा रहेगी और जनता को अपने प्रति कैसे विश्वास दिला पाएंगे।

इस बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव यादव ,प्रदेश महासचिव राममूर्ति अर्कवंशी प्रदेश उपाध्यक्ष योगेंद्र अर्कवंशी जिला अध्यक्ष धर्मसिंह अर्कवंशी,ब्लॉक अध्यक्ष भरावन अजय अर्कवंशी, ब्लॉक अध्यक्ष टंडियाव शेलेन्द्र अर्कवंशी कृष्ण गौतम, मनोज गौतम,श्रवण सक्सेना, ब्लाक उपाध्यक्ष फूल बाबू अर्कवंशी, अनूप नाई, पुजारी पाल राजा गौतम सहित क्षेत्र के प्रधान एवं बीडीसी सदस्य मौजूद रहे।

हरदोई से शिवहरि दीक्षित की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *