कथित मस्जिद विवाद:एसडीएम दिव्यांशु के आवास के निकट पंहुचे पांच संदिग्ध अरेस्ट!

बाराबंकी: जनपद की तहसील रामसनेहीघाट में उपजिलाधिकारी आवास स्थित कथित मस्जिद की ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के बाद जहाँ एक ओर मामले में सियासी उबाल मचा हुआ है वही उपजिलाधिकारी दिव्यांशु पटेल को धमकी देने का मामला अभी सामने आया ही था कि उपजिलाधिकारी परिसर स्थित विवादित स्थल पर आज पांच संदिग्ध व्यक्ति भी पँहुच गए।

आपको बता दे कि यूपी सरकार द्वारा कोरोना कर्फ्यू को प्रभावी किया है जिसके बावजूद जनपद लखनऊ से आये पाँच व्यक्ति तहसील परिसर स्थित उपजिलाधिकारी आवास के अंदर मौजूद विवादित स्थल के पास पँहुच गए। सूत्रों की माने तो इन व्यक्तियों की गतिविधियां वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को संदिग्ध प्रतीत हुई जिसके बाद थाने से आए पुलिस बल ने सभी लोगों को हिरासत में ले लिया

पकड़े गए व्यक्तियों में मोहम्मद मतीन खान पुत्र बशीर खान निवासी बरफ खाना मुसाहबगंज थाना ठाकुरगंज लखनऊ, प्रदेश अध्यक्ष इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग), मोहम्मद कामिल पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी यासीनगंज थाना सहादतगंज, मोहम्मद साद पुत्र मोहम्मद मतीन खान, मोहम्मद सुलेमान पुत्र मोहम्मद छुट्टन निवासी  बरफखाना  थाना ठाकुरगंज व फारूक अहमद पुत्र मोहम्मद अली पेंटर निवासी नई बस्ती मुरार अली लेन आकाशवाणी के पीछे थाना हुसैनगंज लखनऊ है।

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी यमुना प्रसाद ने  बताया कि उक्त व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।

बाराबंकी से नितेश मिश्रा की रिपोर्ट!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *