कांसगंज – ठंड और शीतलहरी के मद्देनजर, नगर पालिका के रेन बसेरों का अधिकारियों ने किया निरीक्षण।

कासगंज जनपद के पटियाली एसडीएम शिवमुकार ने गंजडुंडवारा नगर पालिका में बनाये गए रैन बसेरे का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी कासगंज चंद्र प्रकाश सिंह के निर्देश है कि जनपद में यात्रियों के लिए कड़ाके की शर्दी में बचाब के लिए जनपद में तीनों तहसील क्षेत्रो में रैन बसेरो की व्यबस्थाये ठीक ठाक रखी जाए और जनपद के संबंधित अधिकारी समय समय पर रैन बसेरो की व्यबताओ को जानने के लिए निरीक्षण करते रहे।

इसी को लेकर एसडीएम पटियाली शिवकुमार गंजडुंडवारा पहुंचे जंहा एसडीएम शिव कुमार ने गंजडुंडवारा नगर पालिका में पालिका प्रशासन की तरफ से बनाये गए रैन बसेरे का निरीक्षण किया। वहीं निरीक्षण के दौरान एसडीएम शिव कुमार ने बताया कि रैन बसेरे में निरीक्षण के दोरान सभी व्यबस्थाये चाक चौबंद मिली है और रैन बसेरे में यात्रियों के ठहरने की पूरी व्यबस्था है। रैन बसेरे में पर्याप्त मात्रा में रजाई गद्दे उपलब्ध है और कस्वे में जगह जगह नगर पालिका की तरफ से लोगो को शर्दी से बचाब के लिए अलाब की भी व्यबस्था अच्छे से की जा रही है।

रिपोर्ट – खुर्शीद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *