बाराबंकी: एसपी द्वारा एण्टी रोमियो स्कवाड की गोष्ठी कर दिये गये, आवश्यक दिशा-निर्देश।

बाराबंकी।आज पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा पुलिस लाइन में जनपद के समस्त थानों पर गठित एण्टी रोमियो स्कवाड के प्रभारी व सदस्यों की गोष्ठी की गयी।

पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त गोष्ठी में एण्टी रोमियो स्कवाड द्वारा अब तक की गयी कार्यवाहियों की समीक्षा की गयी एवं एण्टी रोमियो स्कवाड द्वारा रेड कार्ड वितरण व शिकायती प्रार्थना पत्रों की जांच के बारे में बताया गया। एण्टी रोमियो स्कवाड को चेकिंग के दौरान लोगों के साथ सौम्यता पूर्वक व्यवहार तथा मनचलों के खिलाफ समुचित कार्यवाही करने हेतु आवश्यक-दिशा निर्देश दिये गये।

प्रमुख बाजारों में छेड़खानी आदि घटनाओं को रोकने तथा शिकायत मिलने पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु समस्त एण्टी रोमियों स्कवाड के प्रभारी व सदस्यगणों को निर्देश दिये गये जिससे जनपद में महिलाओं सम्बन्धी अपराध पर विराम लग सके एवं आरोपियों के विरूद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही हो सके।

इस अवसर पर एण्टी रोमियों स्कवाड के जनपदीय नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी, क्षेत्राधिकारी नगर आदि सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

रिपोर्ट- सरदार परमजीत सिंह / नितेश मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *