कैसे करें यूपीएससी की तैयारी, बता रही हैं चौथी बार में सफल हुई परीक्षार्थी।

यह प्रेरक कहानी दिल्ली की रहने वाली स्वाति शर्मा की है जिसके दृढ़ निश्चय के सामने यूपीएससी की परीक्षा भी टिक न सकी।तीन बार की परीक्षा में असफलता के बाद भी वह पीछे नहीं हटी और चौथी बार 2019 की परीक्षा में टॉपर के रूप में उत्तीण किया।
अपनी सफलता मैं अपनी मेहनत और पढ़ाई के लिए सही स्ट्रेटजी को मानती हैं।उनका मानना है कि यूपीएससी की तैयारी के लिए आपको पूरी तरीके से प्लानिंग और स्ट्रैटजी तैयार करनी पड़ती है।उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में अपने मन का पद पाने के लिए बड़ा लंबा सफर तय किया।तीन बार की असफलता में आगे की तैयारी करने के लिए कुछ ना कुछ सीखने को मिला।हर असफलता से मैं घबराई नहीं बल्कि नए सिरे से फिर से तैयारी शुरू कर देती थी,जो कमियां पीछे रह जाती थी उसमें आगे सुधार कर लेती थी।
एक इंटरव्यू के दौरान स्वाति शर्मा बताती हैं कि यह सफर कई बार पहले ही अटेम्प्ट में पूरा हो जाता है।लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि दो-तीन अटेम्प्ट में भी लक्ष्य पूरा नहीं हो पाता।इसके लिए आप अपने को पहले से ही मोटिवेट रखें,नहीं तो कभी भी अपनी मंजिल को पा नहीं सकेंगे।यूपीएससी की तैयारी में कूदने से पहले आप अपने को इस बात से पूरी तरह से तैयार कर लें कि इसमें पूर्ण दृढ़ निश्चय और जी तोड़ मेहनत लगनी है।तभी आप सफलता को प्राप्त कर सकते हैं या अपनी मनपसंद पद को पा सकते हैं।
       अपनी स्टडी के बारे में बात करते हुए स्वाति आगे बताती हैं कि मैंने तो प्री एग्जाम और मेंस की तैयारी अलग-अलग की थी।पहले प्री एग्जाम के लिए पूरे सिलेबस के हिसाब से किताबें व नोट्स इकट्ठा कर लिए।उसके बाद ही प्री एग्जाम की तैयारी शुरू की।प्री एग्जाम के बाद जो उसमें कमियां या गलतियां हुई थी उसमें सुधार करते हुए मेंस की तैयारी शुरू की।वह बताती हैं,उत्तर छोटे लिखे पर अधिक से अधिक प्रश्न अटेम्प्ट करें।समय ना हो तो बुलेट प्वाइंट्स लिख दें पर प्रश्नों को छोड़े ना। पूरे वर्ष कुछ ना कुछ पढ़ते रहें लेकिन एग्जाम के ठीक 40 से 45 दिन पहले अपना पूरा माइंड सेट करते हुए केवल अपने पाठ्यक्रम के रिवीजन में ही पूरा समय दे।

रिपोर्ट – सरदार परमजीत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *