कोरोना योद्धाओं की सुविधा के लिए युवा आईएएस ने तैयार किया चिकित्सा सेतु एप, सीएम ने किया विमोचन!

रिपोर्ट – दीपक मिश्रा

कोरोना योद्धाओं के लिए  खासतौर पर डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए  युवा आईएएस प्रशांत शर्मा  के द्वारा तैयार कराए गए  चिकित्सा सेतु mobile app का आज मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा विमोचन किया गया। श्री प्रशांत शर्मा IAS द्वारा, KGMU लखनऊ तथा NISG हैदराबाद के साथ मिल कर बनाए गए इस ऐप को चिकित्सा शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश ने सभी डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ आदि के प्रशिक्षण हेतु प्रचलित किया है।

इस बहु उपयोगी मोबाइल एप्लीकेशन का विमोचन करते हुए  मुख्यमंत्री  ने कहा कि चिकित्सा सेतु ऐप द्वारा कोरोना से लड़ने वाले हमारे पहली पंक्ति के योद्धा, हमारे डॉक्टर आदि, को प्रशिक्षित करने में बड़ा योगदान होगा। मुख्यमंत्री  ने यह भी कहा कि इस तरह का प्रशिक्षण उपलब्ध कराने वाली यह देश की पहली ऐप है।

इस अवसर पर  सुरेश खन्ना,  चिकित्सा शिक्षा मंत्री  ने बताया कि सूचना प्रोद्योगिकी का प्रयोग कर सुशासन हेतु सफल प्रयोग करने में पारंगत  प्रशांत शर्मा IAS द्वारा बनाई गई इस ऐप से प्रदेश में सरकारी एवं निजी, सभी डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ को लाभ होगा।

सभी कोरोना वॉरियर्स के लिए (विशेषकर डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, सफाईकर्मी, पुलिस, अन्य अधिकारी आदि) कोरोना वायरस और COVID-19 से लड़ने के लिए मोबाइल ऐप है चिकित्सा सेतु। इसमें सामान्य तथा तकनीकी प्रश्नों के उत्तर छोटे-छोटे वीडियो द्वारा समझाए गए हैं।

चिकित्सा सेतु की अवधारणा एवं विकास  प्रशान्त शर्मा IAS द्वारा, प्रशिक्षण वीडियो KGMU लखनऊ के विशेषज्ञों द्वारा तथा तकनीकी परामर्श National Institute of Smart Governance (NISG) हैदराबाद द्वारा किया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवा आईएएस प्रशांत शर्मा के इस अभिनव प्रयोग की प्रशंसा की हैl

To download, please write “ChikitsaSetu” in the search bar in Play Store

Or click here. This is the link to the app

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.abhitech.chikitsasetu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *