महराजगंज : भारी मात्रा में अवैध बालू हुआ बरामद, 5 बड़े ट्रक हुए सीज।

रिपोर्ट – कार्तिकेय पांडे

महराजगंज: यूपी के महराजगंज जिले में आज छपरा से मोरंग व सफेद बालू लेकर आ रहे पांच ट्रक को गश्त के दौरान बुधवार सुबह पांच बजे नगर चौकी इंचार्ज नीरज राय ने रोक दिया। जांच में ट्रक चालक बालू के कारोबार से जुड़े वैध कागजात नहीं दिखा सके। बार बार यही कह रहे थे कि सभी पेपर मालिक के पास है।

नगर चौकी इंचार्ज ने सभी पांच ट्रक को खड़ा करा दिया। एसडीएम सदर को सूचना दिया। खनन विभाग भी जांच में जुट गया है। छपरा से लेकर बालू लेकर चले ट्रक अपने मंजिल के करीब पहुंच गए थे लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया। महराजगंज में नगर चौकी इंचार्ज ने बालू लदे पांच ट्रक को रोक दिया।

इसमें से चार ट्रक महराजगंज जिला व एक ट्रक गोरखपुर जिले का है।नगर चौकी इंचार्ज नीरज राय ने बताया कि वैध पेपर के अभाव में जिस पांच ट्रक को रोका गया है उसमें से दो ट्रक पर लाल मोरंग बालू व तीन ट्रक में सफेद बालू लदा है।पूरे प्रकरण से एसडीएम को अवगत करा दिया गया है। जांच पड़ताल शुरू हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *