कोरोना से बचाव में स्वास्थ्य स्वयंसेवको की बड़ी भूमिका-सूरज श्रीवास्तव।

◆मेरा बूथ कोरोना मुक्त के संकल्प के साथ कार्यशाला सम्पन्न।

बाराबंकी।क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना की  सम्भावित तीसरी लहर से बचाव में राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवकों की बड़ी भूमिका होगी।कहा कि मेरा बूथ कोरोना मुक्त का संकल्प लेकर ही इस महामारी से छुटकारा दिलाया जा सकता है।

क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष गुरुवार को भाजपा कार्यालय पर आयोजित  राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान की कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में  बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।बताया कि  स्वास्थ्य स्वयंसेवक प्रदेश के हर गांव में जाकर लोगों को कोरोना की तीसरी लहर से बचाने के तरीकों से अवगत कराने के साथ ही इस अभियान से भी जोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ना मानवता को बचाने जैसा है और इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ता अपनी जान दांव पर लगाने को तैयार हैं। पार्टी ने इस अभियान के तहत  हर गांव में एक महिला और एक पुरुष स्वास्थ्य स्वयंसेवक नियुक्त किया है।चार सत्रों में आयोजित कार्यशाला के द्वितीय सत्र में  सोशल मीडिया विभाग ने एलईडी के जरिये कोरोना लक्षण,बचाव एवं इलाज में सावधानियों को समझाया।तृतीय सत्र में सीएचसी हैदरगढ़ के प्रभारी डॉ मुकुल पटेल एवं हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ आरएस गुप्ता एवं डॉ अंजू चन्द्रा ने कोविड-19 से जुड़ी जानकारियां साझा की। समापन सत्र को जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव ने सम्बोधित करते हुए  स्वास्थ्य स्वयंसेवकों से कहा कि सत्ता और सरकार के दम पर नहीं वरन सेवा के जरिए आम जनमानस के दिलों को जीतना है।कहा कि प्रशिक्षित स्वयंसेवक जरूरतमन्दों को राहत प्रदान करने में मदद करेंगे।संचालन संदीप गुप्ता ने किया।इस अवसर पर डॉ श्रवण शुक्ला, रचना श्रीवास्तव,प्रमोद तिवारी,अरविंद मौर्य,विजय आनंद बाजपेई,करुणेश वर्मा,

सुशील जायसवाल,रोहित सिंह, हेमन्त सिंह,पारष त्रिपाठी एवं सभी मण्डल के स्वास्थ्य स्वयं सेवक मौजूद रहे।

रिपोर्ट- मोहित शुक्ला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *