*गोवा के मुख्यमंत्री और देश के पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का निधन देश के लोकप्रिय नेता के जाने से शोक की लहर*


Goa CM Manohar Parrikar No More: 63 साल के गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का निधन हो गया है। वो लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनके निधन की जानकारी दी।

पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का निधन हो गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी दी।

उनकी हालत बेहद नाजुक थी। गोवा के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बयान जारी किया गया था कि मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की स्वास्थ्य स्थिति अत्यंत गंभीर है। डॉक्टर पूरी कोशिश कर रहे हैं। इसके बाद मनोहर पर्रिकर के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मुख्य सचिव और डीजीपी सीएम आवास पहुंचे। केंद्रीय आयुष मंत्री और उत्तरी गोवा के सांसद श्रीपद नाइक पर्रिकर के आवास पर पहुंचे।

पर्रिकर एडवांस्ड पैंक्रियाटिक कैंसर से ग्रस्त थे, जिसका पता पिछले साल फरवरी में चला था। उसके बाद उन्होंने गोवा, मुंबई, दिल्ली और न्यूयॉर्क के अस्पतालों में इलाज कराया। इस समय उनके निजी निवास पर उनका इलाज चल रहा था। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘गोवा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बारे में सुनकर अत्यंत खेद हुआ। सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी और समर्पण का एक प्रतीक, गोवा और भारत के लोगों के लिए उनकी सेवा को नहीं भुलाया जाएगा।’
इससे पहले शनिवार को डिप्टी स्पीकर और भाजपा विधायक माइकल लोबो ने कहा था कि उनके ठीक होने की कोई संभावना नहीं है। न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘आपातकालीन बैठक इसलिए बुलाई गई थी क्योंकि पर्रिकर का स्वास्थ्य कल रात से ही बिगड़ गया है। डॉक्टर लगातार उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं, लेकिन यह नहीं कह रहे हैं कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे।’

इससे पहले भाजपा के कोर कमेटी के नेता दयानंद मंडरेकर ने कहा था कि पर्रिकर की तबीयत खराब हो गई है और पार्टी पर्रिकर के स्थान पर जल्दी ही एक नए नेता की नियुक्ति कर सकती है। उन्होंने कहा, ‘अगर मनोहर पर्रिकर फिट होते, तो नेता को बदलने की जरूरत नहीं होती, लेकिन उनकी सेहत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है। पार्टी को कुछ फैसला लेना चाहिए। केंद्र से गोवा तक कुछ निर्णय लिया जाना चाहिए। मुझे लगता है कि यह किया जाएगा।’

द इंडियन ओपिनियन की रिपोर्ट