बाराबंकी: जिला कृषि अधिकारी ने उर्वरक प्रतिष्ठानों पर मारा छापा, कार्यवाही से हड़कंप

रिपोर्ट- प्रदीप पांडेय

फतेहपुर, बाराबंकी-
अधिक दर पर यूरिया बिक्री की जांच हेतु आज दिनांक 28.07.2020 को तहसील फतेहपुर में विशुनपुर, मिठवारा, बेलहरा, मो0पुर खाला आदि क्षेत्रों के 10 उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर छापे डाले गये, 03 उर्वरक नमूना संग्रहित किया गया और 02 उर्वरक विक्रेताओं के उर्वरक विक्रय प्राधिकार-पत्र जिसमें से 01 मेसर्स खान बीज भण्डार-विशुनपुर के विरूद्ध अधिक दर पर उर्वरक बिक्री एवं सल्फर टैग करने की शिकायत के क्रम में उर्वरक विक्रय प्राधिकार-पत्र निलम्बित किया गया।
         मेसर्स पंकज खाद भण्डार-बिहुरा चैराहा का प्रतिष्ठान बिना किसी सूचना के बन्द पाये जाने पर निलम्बित किया गया इसके अतिरिक्त मेसर्स आंचल खाद भण्डार, मेसर्स लक्ष्मी खाद भण्डार मिठवारा तथा मेसर्स किसान एग्रो सेन्टर-बेलहरा द्वारा कोई अभिलेख प्रस्तुत न किये जाने के कारण कारण बताओं नोटिस निर्गत किया गया।
  जांच के दौरान जिला कृषि अधिकारी, बाराबंकी द्वारा समस्त उर्वरक विक्रेताओं को रेट/स्टाक बोर्ड अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करने एवं पी0ओ0एस0 मशीन से यूरिया निर्धारित दर पर बिक्री करने के सम्बन्ध में कड़े निर्देश दिये गये साथ ही यह भी हिदायत दी गयी कि यूरिया के साथ किसी प्रकार की टैगिंग न किया जाए, अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित विक्रेता के विरूद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेष 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत कार्यवाही की जायेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *