धरे गए शातिर चोर! नकब लगाकर चोरी की घटनाओं को देते थे अंजाम

बाराबंकी: थाना मसौली पुलिस ने 02 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की आभूषण, मेन्था ऑयल, एक अदद चाकू, 18050/-रूपये नकद व मोटरसाइकिल बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी यमुना प्रसाद द्वारा वांछित/सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ0 अवधेश सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी रामनगर दिनेश कुमार दूबे के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मसौली के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स के आधार पर चेकिंग के दौरान दो शातिर चोर जितेन्द्र कुमार पुत्र रणजीत शर्मा व सन्दीप कुमार पुत्र श्रीपाल रावत निवासीगण अमलोरा थाना मसौली जनपद बाराबंकी को बिन्दौरा चौराहा थाना मसौली से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के कब्जे से 02 जोड़ी पायल, 01 अदद पंचठप्पा, 01 अदद मांगटीका, 37 लीटर मेंथा ऑयल, 01 अदद नाजायज चाकू, 18050/-रूपये नकद व मोटर साइकिल एचएफ डिलक्स UP AV 3487 बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना मसौली पर मु0अ0सं0 173/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम जितेन्द्र पंजीकृत किया गया।

अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह दिन में मोटर साइकिल से घूम कर आस-पास गांवों में सूनसान व किनारों के घरों की रेकी करते है तथा रात्रि में नकब लगाकर या छत से चढ़कर घरों में चोरी करते है।

रिपोर्ट- मोहित शुक्ला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *