नासिक से प्रयागराज पहुंचा युवक जांच में पाया गया कोरोना पॉजिटिव अब तक प्रयागराज में 4 मामले सामने आए!

रिपोर्ट – मनीष वर्मा

प्रयागराज : कोरोना मुक्त घोषित हो चुके प्रयागराज में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रयागराज में आज एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया जिसकी पुष्टि जिलाधिकारी भानू चंद्र गोस्वामी ने क़ी । एक और कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद प्रशासन की भी चिंताएं
बढ़ गयी है। हालांकि, इसके पहले तीन कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ था तो वही अब एक और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद अब यहाँ के प्रशासन की मुश्किलें और बढ़ गयी है। बताया जा रहा है कि एक युवक जो प्रयागराज के कौंधियारा इलाके का रहने वाला है और 27 अप्रैल को महाराष्ट्रा के नासिक से प्रयागराज लौटा था जिसे मेडिकल जांच के बाद नैनी के फोर्ड स्कूल में क्वारन्टाइन किया गया था। बताया जा रहा है कि उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद युवक को प्रयागराज के कोटवा बनी के एल 1 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस प्रकार प्रयागराज में अब कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों क़ी संख्या बढ़कर चार हो गयी है और सभी का इलाज कोटवा बनी एल 1 अस्पताल में चल रहा है।लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के साथ-साथ कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या भी बढ़ती जा रही है जो कि चिंता का विषय है। कोरोना मुक्त घोषित हो चुके जिले और ग्रीन जोन वाले जिले अब रेड जोन और ऑरेंज जोन में बढ़ते जा रहे है जिसके चलते अब सरकार और प्रशासन की मुश्किलें भी लगातार बढ़ रही है और एक नई चुनौती इनके सामने आकर खड़ी हो गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *