पिछली सरकार में चर्चित रही युवा आईएएस किंजल सिंह पर योगी सरकार मेहरबान, बनाया पंचायती राज निदेशक 15 अन्य IAS अधिकारियों के तबादले।


युवा आईएएस अफसर किंजल सिंह को योगी सरकार ने महत्वपूर्ण तैनाती दी है। किंजल सिंह को उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के पंचायती राज विभाग का निदेशक बनाया है इसके अलावा प्रदेश में 14 अन्य आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है।

गौरतलब है कि प्रदेश की पिछली समाजवादी सरकार में भी किंजल सिंह का काफी प्रभाव था उन्हें कई जनपदों में जिला अधिकारी के पद पर तैनाती भी मिली थी लखीमपुर का जिलाधिकारी रहते हुए किंजल सिंह पर कई गंभीर आरोप लगे थे दुधवा टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर पीपी सिंह ने 2015 में यह आरोप लगाया था कि डीएम किंजल सिंह देर रात जंगल में नियमों का उल्लंघन करते हुए दोस्तों के साथ पार्टी करती हैं, लेकिन किंजल सिंह ने इन आरोपों को झूठ करार दिया और अखिलेश यादव की सरकार ने भी किंजल सिंह को ही सही माना था।

योगी सरकार भी किंजल सिंह पर मेहरबान है अब उन्हें पंचायती राज विभाग का निदेशक बनाया गया है इसके अलावा 14अन्य आईएएस अफसरों को भी नई तैनाती दी गई है।

एलडीए वीसी पीएन सिंह का तबादला

डीएम आगरा बनाए गए

रवि कुमार एनजी सचिव पर्यटन,संस्कृति

जितेंद्र कुमार को फिर साइड पोस्टिंग दी गई
जितेंद्र कुमार से पर्यटन,संस्कृति का चार्ज हटाया गया

विजय विश्वास पंत सचिव स्वास्थ्य बने

संजय गोयल विशेष सचिव राजस्व बने

प्रभारी राहत आयुक्त भी बने रहेंगे संजय गोयल

सूर्यपाल गंगवार एमडी मध्यांचल बने

सुरेंद्र सिंह विशेष सचिव नागरिक उड्डयन

अनुपम शुक्ला सीडीओ जौनपुर बनाए गए

अमित पाल सीडीओ प्रतापगढ़ बनाए गए

प्रथमेश कुमार सीडीओ अयोध्या बने

पुलकित गर्ग सीडीओ सिद्धार्थनगर बने

शशांक त्रिपाठी सीडीओ गोंडा बनाए गए

ब्रह्मदेव तिवारी डीएम कानपुर नगर बने

शिवाकांत द्विवेदी वीसी एलडीए बने