पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (स्वनिधि) योजना का ऐसे मिलेगा लाभ!

बाराबंकी: परियोजना अधिकारी डूडा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि जनपद बाराबंकी में पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि(स्वनिधि) योजना के अन्तर्गत पथ विक्रेताओं को अपने व्यवसाय को पुनः प्रारम्भ किये जाने हेतु दस हजार का ऋण आसान किश्तों एवं ब्याज दरों पर उपलब्ध कराया जा रहा है। जिस हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे है।

साथ ही जिन पथ विक्रेताओं द्वारा आवेदन किये जा चुके है उनके ऋण भी स्वीकृत किये जा रहे है। यदि पथ विक्रेता द्वारा ग्राहक से डिजीटल लेन-देन किया जाता है तो पथ विक्रेता को कैशबैक का भी प्राविधान है। उक्त कार्य हेतु जिला नगरीय विकास अभिकरण, बाराबंकी द्वारा समस्त बैंको के समन्वय से 27 जुलाई, 2021 एवं 28 जुलाई, 2021 को समस्त बैंक शाखाओं व नगर पालिका स्थित शहरी आजीविका केन्द्र बाराबंकी में मेगा कैम्प का आयोजन किया जायेगा।

उक्त मेगा कैम्प में समस्त बैंकों के प्रतिनिधियों द्वारा पथ विक्रेताओं का ऋण स्वीकृत किया जायेगा। उक्त योजना का लाभ लेने हेतु पथ विक्रेता को अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पंजीकरण प्रमाण पत्र/नगर पालिका द्वारा जारी रसीद आदि लेकर कैम्पों में आवेदन किया जा सकता है। साथ ही जिन पथ विक्रेताओं द्वारा पूर्व में आवेदन किया जा चुंका है वह आधार कार्ड, बैंक पासबुक, लाइसेन्स एवं एलओआर आदि लेकर कैम्पों में उपस्थित होकर ऋण स्वीकृत करा सकते है।

रिपोर्ट- सरदार परमजीत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *