पीलीभीत :पूरनपुर खुटार रोड से जाने वाले कुर्रेया संपर्क मार्ग से डेढ़ किमी दूर ¨सिंहपुर टांडा, खांडेपुर व गढ़वाखेड़ा गांव के बीच स्थित यह मंदिर श्रद्धालुओं के बीच श्रद्धा का केंद्र बना हुआ है। यहां दर्शन पूजन करने काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
इतिहास इस मंदिर में स्थापित शिवलिंग त्रेतायुग का बताया जा रहा है। मान्यता है कि जिस जगह मंदिर है वहां पहले जंगल था और यहां गांव के लोग अपने पशु चराने आया करते थे।
मोहराई गांव के मिडईलाल को तब आत्मज्ञान प्राप्त हुआ जब बेल के पेड़ पर टंगा जल शिव¨लिंग पर गिर गया कुछ बेलपत्र भी चढ़ गए। अनपढ़ होते हुए भी वे कविता करने लगे। तब से ही यहां की मान्यता बढ़ गई। श्रद्धालुओं ने यहां साफ सफाई करके मंदिर बनवाया और अब वर्तमान समय में धर्मशाला, बाउंड्रीवाल, पक्का फर्श व ब्रम्हदेव स्थल बना हुआ है। यहां आने वाले भक्तों की मुराद बाबा पूरी करते हैं। भजन कीर्तन भंडारा एवं कथा भागवत के कार्यक्रम भी निरंतर चलते रहते हैं। यहां जंगल में मंगल नजर आता है।
तैयारी सावन मास में इस पवित्र स्थल को बेहतर ढंग से साफ सुथरा रखा जा रहा है। सावन के महीने में हर दिन मेले जैसा माहौल रहता है परंतु सोमवार को यहां तिल रखने की जगह नहीं रहती है। प्रतिदिन पूजा सामग्री बेलपत्र आदि की उपलब्धता भी यहां रह रही है। मंदिर के पुजारी पंडित राम गोपाल पांडे विधि विधान से पूजा कराते हैं। कांवरियों के जलाभिषेक के लिए भी खास व्यवस्था यहां की गई है। पुजारी बोले त्रेतायुग का प्राचीन शिवलिंग यहां स्थापित है। तभी मंदिर का नाम त्रेतानाथ पड़ा। बाबा सच्चे मन से मन्नत मांगने वालों की हर मनोकामना पूरी कर रहे हैं। इसी के चलते मान्यता निरंतर बढ़ रही है। सावन मास भर मेला रहता है। रात को भी श्रद्धालु भजन कीर्तन करते रहते हैं। मंदिर पर बेहतर साफ-सफाई भी कराई जा रही है।
ग्राम महुआ गुन्दे निवासी भाजपा के मंडल महामंत्री अचलेन्द्र मिश्र अचल ने बताया कि यहाँ आने बाले सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है ओर यह भी बताया कि पास मैं सिद्ध बाबा का स्थान है जहां रोज सुबह बाबा के दर्शन करने सिंहराज आते है हर किसी को दिखते नही जो बाबा के सच्चे भक्त है उन्ही को दिखे और बाबा त्रेतानाथ नाथ मंदिर मे शिवलिंग पर रोज सुबह जल चढ़ा मिलता है यह जानकारी अभी तक किसी ने नही कर पायी ये है बाबा त्रेतानाथ शिव मंदिर की महिमा।
रिपोर्ट – आर डी अवस्थी