बलरामपुर :- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 16 लाख लोगों को मिल रहा लाभ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अन्न महोत्सव बलरामपुर के जिला पंचायत सभागार में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, विशिष्ट अतिथि विधायक सदर पलटूराम, मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल के वी एस रंगारंग, जिलाधिकारी श्रुति, पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल, पूर्व भाजपा अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह गुड्डू, उपाध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी, परमजीत सिंह व जिला खाद्य विपणन अधिकारी कुंवर दिनेश प्रताप सिंह की मौजूद रहे। इस धरण जिले भर में अधिकारी व क्षेत्रीय नेताओं के नेतृत्व में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों पर अन्य वितरण महोत्सव का आयोजन किया गया, जहां पर तकरीबन 3.50 लाख लाभार्थियों को मुक्त राशन प्रदान किया गया।

15 लाख से अधिक लोगों को मिल रहा है लाभ :-

बलरामपुर जिले में कुल 874 सस्ते राशन की दुकान खोली गई हैं, जिनके माध्यम से 36,613 अंत्योदय कार्डधारक तथा तीन लाख 39 हजार 527 पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को लाभ दिया जा रहा है। जिलेभर में कुल राशन प्राप्त करने वाले सदस्यों की संख्या 15 लाख 14 हजार 392 है, जिन्हें राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। अन्न महोत्सव के अवसर पर 5 अगस्त को जिले के सभी राशन की दुकानों पर गरीब कल्याण अन्न वितरण योजना के तहत एक एक सौ कार्ड धारकों लगभग 80 हजार कार्ड धारकों को फ्री राशन उपलब्ध कराया गया।

इस बार बैग में मिला है लोगों ने राशन :-

इस बार राशन वितरण की विशेषता यह रही कि सभी राशन कार्ड प्राप्त करने वाले लोगों को बैग में राशन उपलब्ध कराया गया। जिला पंचायत सभागार में आयोजित समारोह के दौरान लाभार्थियों को राशन प्रदान किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सभी लाभार्थियों और अधिकारियों ने सजीव प्रसारण के जरिए सुना।

क्या बोले लाभार्थी :-

राशन पाने वाले लाभार्थियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस योजना के कारण हमें लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना न केवल हम लोगों को गृहस्थी सुचारू रूप से चलाने में मदद कर रही है। बल्कि जो मुफ्त राशन है। उसके जरिए कोई भी परिवार कभी भी भूखा नहीं रह सकता है।

क्या बोली जिलाधिकारी :-

पूरे मामले पर जानकारी देते हुए जिलाधिकारी श्रुति ने बताया कि जिले में तकरीबन 15 लाख परिवारों को इस योजना के तहत लाभान्वित किया जा रहा है। बड़ी संख्या में लोगों को प्रति यूनिट मुफ्त राशन प्रदान किया जा रहा है, जिससे न केवल लोगों को सहूलियत मिल रहे हैं। बल्कि कोरोना वायरस महामारी के कारण समस्याओं से निजात पाने में भी उन्हें मदद हो रही है।

रिपोर्ट – योगेंद्र विश्वनाथ, बलरामपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *