बलरामपुर :- महज 21 की उम्र में ही जिला पंचायत सदस्य के रूप में निर्वाचित हुई आरती देवी। रोचक रहा पंचायती चुनाव

त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की चुनावी रणभेरी अब समाप्ति की ओर है। जिले में 16 लाख से अधिक मतदाताओं में अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए ग्रामीण अंचल की सशक्त सरकार के लिए अपना स्पष्ट जनादेश दे दिया है। राज्य में सत्ताधीश भारतीय जनता पार्टी को जहां पंचायती चुनावों में जिले में हार का मुंह का देखना पड़ा। वहीं, प्रमुख विपक्षी दल की भूमिका निभा रही समाजवादी पार्टी को सर्वाधिक 11 सीटें देकर जनता ने अपना विश्वास जताया है। लेकिन पूर्व मंत्री शिव प्रताप यादव की बहू साधना यादव की हार ने परिवारवाद को नकार दिया है। बहुजन समाज पार्टी को भी जिले के मतदाताओं ने अपना समर्थन दिया है। यहां की जनता से इन्हें 10 सीटें देने बाद भी अध्यक्ष पद की दावेदार पूर्व सांसद व चुनावी हिंसा के आरोप में जेल में बंद बसपा नेता की पत्नी तथा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हुमा रिज़वान को मामूली मतों से कांग्रेस की अरुणिमा सिंह ने हरा दिया है। निर्दलीयों ने एक बार फिर अपना फरचम लहराते हुए बलरामपुर जिले की 12 जिला पंचायत सदस्य सीटों पर कब्जा किया है। यही वो मत होंगे, जो अध्यक्ष पद के लिए निर्णायक साबित होंगे।

जिले के सभी 799 ग्राम पंचायतों, 993 क्षेत्र पंचायत सदस्यों और 10038 ग्राम पंचायत सदस्यों का चुनावी रिज़ल्ट सामने आ चुका है। जिले में कई नए उम्र के प्रधान बने हैं तो कई ऐसे हैं, जिनके ऊपर जनता सालों से भरोसा जताती आ रही है। जिले के पंचपेड़वा ब्लॉक में स्थित ग्राम पंचायत औरहवा में प्रत्यशी की असमय मृत्यु हो जाने के कारण दोबारा चुनाव होंगे। जिसका रिज़ल्ट आने वाले 11 मई को घोषित किया जाएगा।

जिला पंचायत चुनावों में इस बार पढ़े लिखे उम्मीदवारों को तरजीह मिली है। नवानगर सीट से विजयी हुईं अरुणिमा सिंह हो या चौधरीडीह से जीत हासिल करने वाली आरती देवी ये महिलाएं पढ़ी लिखी हैं और जनता का हलाभला समझती हैं। आरती देवी तो महज 21 की उम्र में ही जिला पंचायत सदस्य के रूप में निर्वाचित हुई हैं। जबकि नवानगर सीट से कांग्रेस पार्टी के युवा नेता दीपांकर सिंह के परिवार को दोबारा जीत हासिल हुई है। बहरहाल, दीपांकर सिंह बेली खुर्द में हुई चुनावी हिंसा के मामले में अभी जेल में हैं।

जिला पंचायत सदस्यो के चुनाव का रिजल्ट घोषित

जिले का नाम -बलरामपुर

कुल सीट-40
भाजपा-6
सपा-11
बसपा-10
कांग्रेस-1
अन्य-12

वार्ड नंबर 01 इमिलिया कोडर से बसपा समर्थित इरशाद आलम जीते

वार्ड नंबर 02 कोल्हुई से बसपा समर्थित आफाक अहमद जीते

वार्ड नंबर 03 भगवानपुर शिवपुर से बीजेपी समर्थित नवीन विक्रम सिंह जीते

वार्ड नंबर 04 लक्ष्मीनगर बीजेपी समर्थित चंद्र शेखर यादव जीते

वार्ड नंबर 05 रतनपुर से बसपा समर्थित जुबैदा जीती

वार्ड नंबर 06 गैंसड़ी से सपा समर्थित शाहबाज खान जीते

वार्ड नंबर 07 जरवा बनगाई से सपा समर्थित प्रत्याशी कनीज फातिमा जीती

वार्ड नंबर 08 त्रिरकोलिया से पुष्पा सिंह जीती- निर्दलीय प्रत्याशी

वार्ड नंबर 09 गौरा बगनहा से सपा समर्थित प्रत्याशी दूध नाथ यादव जीते

वार्ड नंबर 10 पिपरहवा विशुनपुर रेनू सिंह जीती – निर्दल

वार्ड नंबर 11 नवानगर से कॉंग्रेस समर्थित अरुणिमा सिंह जीती

वार्ड नंबर 12 शिवानगर से बीजेपी समर्थित निर्मला यादव जीती

वार्ड नंबर 13 मुड़ीला से समर्थित इमरान जीते-निर्दल

वार्ड नंबर 14 महराजगंज तराई से शाहरून निशा जीती- बसपा

वार्ड नंबर 15 मोतीपुर से बसपा समर्थित रेशमा सलमान जीती

वार्ड नंबर 16 हरैया सतघरवा से सपा समर्थित किरन यादव जीती

वार्ड नंबर 17 चौधरीडीह से बीजेपी समर्थित आरती देवी जीती

वार्ड नंबर 18 शिवपुरा से बसपा समर्थित जगदम्बा शरण जीते

वार्ड नंबर 19 ललिया से कुंवर खंडेलवाल जीते- निर्दल

वार्ड नंबर 20 मथुरा से बसपा समर्थित रेहाना जीती

वार्ड नंबर 21 कैलाशगढ़ से सपा समर्थित राकेश पासवान जीते

वार्ड नंबर 22 बेलवा सुलतानजोत से सपा समर्थित प्रत्याशी लक्ष्मी देवी जीती

वार्ड नंबर 23 गंगापुर बांकी से संजय शुक्ला जीते- निर्दलीय प्रत्याशी

वार्ड नंबर 24 कोइलरा सुनील कुमार उर्फ पप्पू चौधरी जीते- निर्दल

वार्ड नंबर 25 खगईजोत से बीजेपी समर्थित प्रत्याशी वंदना राव जीती

वार्ड नंबर 26 रामपुर बंघुसरा से वीरेंद्र मिश्रा वीरू जीते- निर्दल

वार्ड नंबर 27 पिपरी कोलहई से बसपा समर्थित अनीसा वर्मा जीती

वार्ड नंबर 28 अगया बुजुर्ग से गीता देवी जीते – निर्दल

वार्ड नंबर 29 पटियाला ग्रिन्ट से सपा समर्थित महविश खान जीते

वार्ड नंबर 30 शाहपुर इटाई से बसपा समर्थित चंद्रावती जीती

वार्ड नंबर 31 महुआधनी से ध्रुव यादव जीते- निर्दल

वार्ड नंबर 32 उतरौला ग्रामीण से बीजेपी समर्थित तारा यादव जीती

वार्ड नंबर 33 मनापार बहेरीया से सपा समर्थित अब्दुल कय्यूम जीते

वार्ड नंबर 34 टेढ़वा तप्पाबांक से अकाल बानो जीती- बसपा

वार्ड नंबर 35 गैंडास बुजुर्ग से ध्रुव कुमार भारती जीते- निर्दल

वार्ड नंबर 36 इटाईरामपुर से सपा समर्थित प्रत्याशी किस्मतुन्निशा जीती

वार्ड नंबर 37 बुधीपुर से अहमद रजा उर्फ गुड्डू जीते- निर्दल

वार्ड नंबर 38 रेहराबाज़ार से सपा समर्थित इंद्रमति जीती

वार्ड नंबर 39 सराय ख़ास से आरती देवी जीती-निर्दल

वार्ड नंबर 40 सदुल्ला नगर से सपा समर्थित तर्रानुम बानो

रिपोर्ट – योगेंद्र विश्वनाथ बलरामपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *