बांदा और चित्रकूट के पिछड़े क्षेत्रों को पहली बार मिली यह सुविधा!

रिपोर्ट – अतुल मिश्रा,

चित्रकूट में आज बांदा चित्रकूट के  ग्रामीण वीरान अंचल के गांवों को सीधे पर्यटन क्षेत्र को जोड़ने वाली दो बसों की शुरुआत की गई है।पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय और सांसद आरके सिंह पटेल ने हरी झंडी दिखाकर के दोनों बसो का शुभारंभ किया है। इन बसों के संचालन से सीधे दर्जनों गांव जिला मुख्यालय बांदा और चित्रकूट से सीधे जुड़ सकेंगे।

आपको बता दें कि बांदा और चित्रकूट बुंदेलखंड के दोनों बहुत ही पिछड़े जिलो में एक है जहां आज भी ऐसे कई गांव जहां तक बस नहीं जाती है। दर्जनों ऐसे गांव हैं जहां सड़क पर पहुंच गई लेकिन वाहन नहीं है लोग पैदल जाने के लिए मजबूर है जिला मुख्यालय से भी इन लोगों को नहीं जोड़ा गया है उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के विशेष प्रयासों के चलते आज 2 वर्षों का शुभारंभ चित्रकूट जनपद में बने नए बस स्टैंड से किया गया है। यह दो बसें बांदा से होकर प्रसिद्ध पर्यटन क्षेत्र नीलकंठ शिव के निवास स्थान कालिंजर से होते हुए राशन समेत सड़ा इत्यादि विशेष इंटीरियर क्षेत्र जहां तक वहां नहीं पहुंच पाते वहां से होते हुए चित्रकूट पहुंचेंगे और फिर रगौली के रास्ते चित्रकूट के वीरान पड़े गांव से होकर के सीधा प्रयागराज जाएगी इन 2 वर्षों से दर्जनों गांव चित्रकूट और बांदा के सीधा परिवहन से जुड़ सकेंगे। आज इन दोनों बसों की शुरुआत पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने हरी झंडी दिखाकर की है। इस दौरान बांदा चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल समेत भारतीय जनता पार्टी के नेता मौजूद रहे। मंत्री ने संतोष जताया है कि ऐसे बसों के संचालन से हमारे ग्रामीण क्षेत्रों के लोग सीधे पर्यटन जैसे जुड़ेंगे जिला मुख्यालयों से जुड़ेंगे और उनको आवागमन की सुविधा दी जा सकेगी। अभी कुछ दिन पूर्व भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चित्रकूट के रोडवेज बस स्टैंड का भी लोकार्पण किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *