बारबंकी: तीन करोड़ की मार्फीन बरामद! अन्तरजनपदीय मार्फीन तस्कर गिरफ्तार

बाराबंकी: जनपद में मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त लोगो पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी  यमुना प्रसाद द्वारा जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी मनोज कुमार पांडे के निर्देशन पर क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ नवीन कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में स्वाट  टीम व थाना हैदरगढ़ पुलिस द्वारा  मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर एक अभियुक्त उमाशंकर त्रिवेदी पुत्र स्व – रामकिशन निवासी ग्राम खरसतिया थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी को ग्राम खरसतिया नहर पुलिया से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के पास से 01 कि0 ग्रा0 मार्फीन, घटना मे प्रयुक्त एक अदद मोटरसाइकिल व बाँट माप मशीन बरामद किया गया,अभियुक्त के विरुद्ध थाना हैदरगढ़ पर मु0अ0स0 176/21 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया /

अभियुक्त उमाशंकर ने पूछताछ मे बताया कि वह अपने गाँव के नरेंद्र यादव पुत्र जगदीश यादव के साथ मिलकर मार्फीन कि तस्करी करता है।वह नरेंद्र यादव से मार्फीन लेता था और उसको बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी आदि आसपास के जनपदों मे छोटी छोटी पुड़िया बना कर बेचता है।अभियुक्त पहले से अपने पास बाँट माप मशीन से तौलकर 10-20 ग्रा कि पुड़िया बना कर रखता है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक प्रभारी स्वाट टीम विवेक सिंह, उपनिरीक्षक अजय कुमार सिंह स्वाट टीम ,हे0का0 असलम खां,
हे0का0 इदरीश,  हे0का0 अभिमन्यु सिंह, का0 प्रवीण शुक्ला मौजूद रहे।

नितेश मिश्रा के साथ मधुरेश मिश्रा की रिपोर्ट ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *