बाराबंकी: लक्ज़री गाड़ियों में भरकर दूसरे शहरों में अवैध शराब बेचने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे

बाराबंकी: पुलिस अधीक्षक बाराबंकी यमुना प्रसाद द्वारा जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज बहुत बड़ी सफलता मिली है।

उक्त के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी मनोज कुमार पाण्डेय के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट पंकज कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में स्वाट/सर्विलांस टीम व थाना रामसनेहीघाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आज मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर 04 शातिर अभियुक्त अनमोल चौधरी पुत्र अजब सिंह निवासी कलसी थाना गंगोह जनपद सहारनपुर (उ0प्र0), संजीत पुत्र जयभगवान निवासी निम्बरी थाना सदर पानीपत (हरियाणा), विकास मलिक पुत्र विरेन्द्र सिंह निवासी निम्बरी थाना सदर पानीपत (हरियाणा) और रवि साहू पुत्र प्रदीप साहू निवासी बीबीपुर थाना सदर जिन्द (हरियाणा) को कोटवा सड़क फ्लाई ओवर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास से 218 बोतल हरियाणा ब्रांड अंग्रेजी शराब तथा अवैध परिवहन में प्रयुक्त 02 अदद मारूति कार बरामद किया गया ।

अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना रामसनेहीघाट पर मु0अ0स0-222/2021 धारा 419/420/467/468/471 भादवि व 60/63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

अभियुक्तगण ने पूछताछ पर बताया कि वह लोग हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब लक्जरी गाड़ियों में भरकर हरियाणा व सोनीपत से लेकर बिहार दरभंगा जाते है और वहां दरभंगा जिले से पहले ही ग्राहक मौजूद रहते है जो टेलीफोन के जरिये हमारे सम्पर्क में रहते है। गाड़ी को लेकर गोदाम/खेतो में हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब उतार देते है जिससे हमे लगभग दोगुने पैसे मिलते है। अभियुक्तगण द्वारा अवैध हरियाणा मार्का अग्रेंजी शराब ले जाने के लिए लक्जरी गाड़ियों को पुलिस चेकिंग आदि से बचने के लिए नम्बर प्लेट बदल कर स्थानीय नम्बर की अवैध  नम्बर प्लेट लगा दिया जाता है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में स्वाट टीम से उ0नि0 विवेक कुमार सिंह प्रभारी, उ0नि0 अजय कुमार सिंह, हे0का0 असलम खां, हे0का0 इदरीश खां हे0का0 अभिमन्यु सिंह , हे0का बलिकरन, हे0का0 आदिल हासमी, का0 मनीष यादव, का0 प्रवीण शुक्ला , का0 सुधाकर भदौरिया, का0अंकुश शंखवार एवं पुलिस टीम से प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानन्द राय, उ0नि0 अशोक सिंह, का0 मो0 कलीम, का0 सुजीत कनौजिया, का0 कमल सिंह, का0 सचिन कुमार थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी शामिल रहे।

रिपोर्ट-नितेश मिश्रा के साथ सरदार परमजीत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *