बाराबंकी: दो अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लगभग 12 किलो अवैध पोस्ता छिलका बरामद

बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी यमुना प्रसाद द्वारा अपराध  एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु जनपद में अभियान चलाकर गिरफ्तारी/बरामदगी करने का निर्देश समस्त थाना प्रभारियों को दिया गया है, जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/दक्षिणी व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में शातिर अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

उक्त के क्रम में आज प्रभारी निरीक्षक सफदरगंज के नेतृत्व में थाना सफदरगंज पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण लवकुश रावत पुत्र प्रताप निवासी जगदीशपुर थाना रामसनेही घाट जनपद बाराबंकी एवं अमरचन्द्र वर्मा पुत्र राजेन्द्र प्रसाद वर्मा निवासी मूसेपुर थाना रामसनेही घाट जनपद बाराबंकी को शाहपुर मोड़ के पास ग्राम अतरौली से गिरफ्तार किया गया।अभियुक्तगण के कब्जे से 12 किलो 600 ग्राम पोस्ता छिलका व बुरादा तथा एक अदद मो0सा0 UP41 AB 8257 बरामद की गयी। बरामद मोटर साइकिल को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया। इस सम्बन्ध में अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना सफदरगंज पर मु0अ0सं0 181/2021 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह, उ0नि0 विजय सिंह, हे0का0 सुनील कुमार सिंह, का0 महेन्द्र चौधरी, का0 सौरभ कुमार, का0 रविकान्त गौतम थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी शामिल रहे।

रिपोर्ट-सरदार परमजीत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *