बाराबंकी। कंम्पोजिट स्कूल सनौली के प्रांगण में विकासखंड स्तरीय प्रेरणा ज्ञानोत्सव संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अवधेश श्रीवास्तव भाजपा जिला अध्यक्ष ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में दरियाबाद विधायक सतीश चंद्र शर्मा एवं राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मिशन शक्ति की उत्तर प्रदेश की ब्रांड एम्बेसडर डॉ स्नेहिल् पांडे तथा खंड विकास अधिकारी डॉ आदित्य तिवारी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने ब्लॉक को प्रेरित ब्लॉक बनाने पर बल दिया। भाजपा जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव ने जीजाबाई रानी लक्ष्मी बाई पन्ना धाय के बारे में बताते हुए नारी सशक्तिकरण पर बल दिया। राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता डॉ स्नेहिल पांडे ने नारी शिक्षा की आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी डॉ अजीत कुमार सिंह ने बताया कि ब्लाक में 64 उच्च प्राथमिक विद्यालय व 145 प्राथमिक विद्यालय में कायाकल्प योजना के अंतर्गत 1 सौ से अधिक विद्यालयों में भौतिक सुधार किया जा चुका है एवं कई विद्यालय में कायाकल्प के अंतर्गत भौतिक सुधार गतिमान है। कार्यक्रम में बालिका शिक्षा की आवश्यकता का प्रदर्शन करते हुए एक बालिका नाटक का आयोजन कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की बालिकाओं द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में कई परिषदीय बच्चों को प्रेरक बालक बालिकाओं के रूप में सम्मानित करते हुए पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया गया। कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों में सुधार करने के लिए दिग्विजय पांडे, सुरभि शुक्ला, राजेश सिंह, चंद्रशेखर सिंह, शीला श्रीवास्तव, रंजना, सुभाष तिवारी, अजय कुमार सिंह एवं प्रेरणा लक्ष्य योगदान हेतु डॉ नरेंद्र प्रकाश, अमरीश सिंह, विष्णु गोपाल, उदय अग्रवाल, हरि शंकर वर्मा, सोम प्रकाश मिश्रा, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद इसरार आलम सहित कई अध्यापक को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सभी 209 विद्यालयों के प्राथमिक एवं प्राइमरी एवं नोडल संकुल सहित टीम ए आर पी ब्लॉक बनीकोडर अरुण कुमार, अतुल कुमार, मनोज कुमार, अखिल सिंह यादव, इंद्र कुमार ,जितेंद्र सिंह सूर्य प्रकाश, रविंद्र शुक्ला, अंकिता, सुधीर तिवारी, सुधा, अनीता, आजाद सिंह, मिथिलेश कुमारी सुमन, अशोक यादव, प्रमोद वर्मा, दिवाकर सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष सोम प्रकाश मिश्रा, कम्पोजिट विद्यालय सनौली के प्रधानाध्यापक शिरीष चतुर्वेदी, दिनेश कुमार, सुनीता देवी, घनश्याम जयसवाल, दिनेश वर्मा, मानवेंद्र सिंह, विकास चंद्र, शिव कुमार अवस्थी सहित सैकड़ों अध्यापक उपस्थित रहे।

रिपोर्ट–सरदार परमजीत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *