बाराबंकी। पुलिस ने दो शातिर अफीम तस्करों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 50 ग्राम अवैध अफीम बरामद।

पुलिस अधीक्षक, बाराबंकी डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु जनपद में अभियान चलाकर गिरफ्तारी/बरामदगी करने का निर्देश समस्त थाना प्रभारियों को दिया गया, जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी मनोज कुमार पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी सदर रामसूरत सोनकर के निर्देशन में तस्करों/शातिर अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी है।

प्रभारी निरीक्षक जैदपुर संदीप कुमार राय के नेतृत्व में उ0नि0 हरिशंकर साहू मय पुलिस बल के देखभाल क्षेत्र, गस्त, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वाहन चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तगण नूर आलम पुत्र अब्बास निवासी ग्राम अहिरान पूरब तरफ थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी , धर्मेन्द्र पुत्र रामसहारे निवासी ग्राम फतुल्लापुर थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी को बीबीपुर मोड़ के पास, कस्बा जैदपुर से गिरफ्तार किया गया।अभियुक्तगण के कब्जे से क्रमशः 30-20 ग्राम कुल 50 ग्राम अवैध अफीम बरामद किया गया ।

अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना जैदपुर पर मु0अ0सं0 298/20 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट बनाम नूर आलम मु0अ0सं0 299/20 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट बनाम धर्मेन्द्र पंजीकृत किया गया।
रिपोर्ट प्रदीप कुमार पांडेय
[11/10, 6:34 pm] Bbk Pradip Pandey: बाराबंकी।अनलॉक 05 का पालन करते हुए नेहरू युवा केन्द्र ने आयोजित किये विविध कार्यक्रम

अनलॉक 05 का अनुपालन करते हुए और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर ब्लाक बंकी के पालिया मसूदपुर गांव में नेहरु युवा केंद्र बाराबंकी द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता कार्यक्रम प्रभारी व एन. वाई. वी. नेहा मौर्या ने की और कहा कि अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस हर वर्ष 11 अक्टूबर 2012 से मनाया जा रहा है।

इस वर्ष की थीम हमारी आवाज और हमारा समान भविष्य का उद्देश्य समाज में ये संदेश देना है कि कैसे छोटी बालिकाएं आज पूरे विश्व को एक मार्ग दिखाने का प्रयास कर रही हैं। कार्यक्रम प्रभारी ने यह भी बताया कि बालिकाओं ने चौपाल लगायी और जिसमे मोटिवेशनल के रूप में नेहा मौर्या ने समाज में बालिकाओं के साथ हो रहे, अत्याचार के खिलाफ विशेष मुहिम चलाने की बात कही।

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर कैरम प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें काजल, सविता, संगीता, मनीषा, शिखा, कंचन, नेहा तथा संध्या ने बढ़ चढ़कर गेम में हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *