अगर जा रहे हैं बाराबंकी से लखनऊ तो हो जाएं सावधान! मार्ग हुआ है परिवर्तित।

बाराबंकी: प्रत्येक दो वर्ष के उपरांत रेलवे द्वारा कराया जाने वाला अनुरक्षण कार्य गतिमान है जिसके क्रम में जनपद को लखनऊ से जोड़ने वाली सफेदाबाद क्रासिंग पर अनुरक्षण कार्य किया जा रहा जिसके कारण उक्त मार्ग दो दिवस के लिए बंद कर दिया गया है।

इस दौरान यदि आप बाराबंकी से लखनऊ जा रहे हैं या लखनऊ से बाराबंकी आ रहे हैं तो सावधान हो जाये, क्योंकि सफेदाबाद क्रॉसिंग पर अनुरक्षण कार्य के चलते रास्ता बंद कर दिया गया है और आवागमन हेतु वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था उपलब्ध है। यदि आप लखनऊ से बाराबंकी अथवा फैज़ाबाद की ओर जा रहे तो सफेदाबाद पुल के ऊपर से जा सकते है यदि आप बाराबंकी से लखनऊ की ओर जा रहे है तो असैनी मोड़ अथवा सफेदाबाद स्थित चंद्रा हॉस्पिटल के पहले बांए हाथ रास्ते का विकल्प चुन सकते है जो सीधे हाईवे को जोड़ता है।

इस दौरान मार्ग पर आने जाने वाले लोगो को यातायात कर्मियों द्वारा वापस किया जा रहा था हालांकि अनुरक्षण कार्य होने तथा मार्ग के बंद होने के संबंध में मार्ग परिवर्तन का बोर्ड न लगा होने की वजह से बाराबंकी से लखनऊ और लखनऊ से बाराबंकी आने जाने वाले आम जनमानस को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, जहाँ लखनऊ से बाराबंकी आ रही एक ट्रक को क्रासिंग से वापस जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी और आम जनमानस भी क्रासिंग के पास आकर वापस लौटने को मजबूर रहे यदि मार्ग परिवर्तन का बोर्ड लगा होता तो ऐसी स्थिति उत्पन्न न होती।

रिपोर्ट- सरदार परमजीत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *