बाराबंकी: भाजपा की ई प्रशिक्षण कार्यशाला में बोले अमर पाल मौर्य” पूर्वोत्तर से कश्मीर तक शांति और विकास का भरोसा जागा”

बाराबंकी।भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं अवध क्षेत्र प्रभारी अमरपाल मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के सात वर्षों के कार्यकाल में पूर्वोत्तर से लेकर कश्मीर तक शांति एवं विकास के लिए एक नया भरोसा जगा है।इस दौरान देश ने अंतरिक्ष मे रिकॉर्ड सैटेलाइट प्रक्षेपित किये और रिकॉर्ड सड़कें भी बनाई।प्रदेश महामंत्री गुरुवार को ई-प्रशिक्षण कार्यशाला को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने जिला कार्यकारिणी एवं कैडर कार्यकर्ताओं को एनडीए सरकार की मौलिक एवं वैचारिक उपलब्धियों से रूबरू कराया।कहा कि देश दूसरों के दबाव एवं सोच से नहीं बल्कि अपने संकल्प और आत्मविश्वास से आगे बढ़ रहा है।कहा कि देश के विरुद्ध साजिश रचने वालों को सर्जिकल स्ट्राइक के जरिये जब मुहतोड़ जवाब दिया जाता है तो लगता है कि देश और सेना की ताकत बढ़ी है इसके साथ ही जलजीवन मिशन और आयुष्मान भारत जैसी तमाम योजनाओं ने गरीबो में यह विश्वास बढ़ाया है कि देश की सरकार उनके साथ खड़ी है।कोरोना काल के दौरान जनधन योजना गरीबों की मदद के लिए रामबाण साबित हुई है।कहा कि अयोध्या में राम मन्दिर निर्माण शुरू होना सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की जीत है।

उन्होने कहा कि अपने पहले पांच साल के कार्यकाल में जनहित के साथ-साथ आर्थिक सुधारों तथा कानूनी जटिलताओं से ईज ऑफ डूइंग तक के लिए मोदी सरकार ने कई सफल प्रयास किए। देश में निवेश बढ़े, उत्पादन की क्षमता बढे़, स्व-रोजगार को बढ़ावा मिले, आधारभूत संरचना के विकास में गति आए तथा भारत की साख दुनिया में मजबूत हो, इन सबको लेकर मोदी सरकार ने चौतरफा कार्य किए।दूसरे कार्यकाल में तीन तलाक और धारा 370 की समाप्ति एवं नागरिकता संशोधन कानून पारित होने से देश के नागरिकों का एनडीए सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है।प्रदेश महामंत्री ने आत्मनिर्भर भारत अभियान और कोरोना महामारी के दौरान मोदी सरकार की सूझ-बूझ पर विस्तार से प्रकाश डाला।

जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।सन्चालन सन्दीप गुप्ता ने किया।इस अवसर पर क्षेत्रीय महामंत्री त्रयम्बक तिवारी,सुधीर कुमार सिंह सिद्धू,गुरुशरण लोधी,रचना श्रीवास्तव,शील रत्न मिहिर,विजय आनन्द बाजपेई,अरविंद मौर्य,दिलीप मिश्रा,सुशील जायसवाल,डॉ अंजू चन्द्रा, प्रमोद तिवारी,सीए अश्विनी श्रीवास्तव,अम्बरीश रावत,पवन सिंह रिंकू,शिवम सिंह,रोहित सिंह ,करुणेश वर्मा, कैप्टेन विजय श्रीवास्तव मौजूद रहे।

रिपोर्ट- मोहित शुक्ला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *