बाराबंकी: अन्तर्जनपदीय 06 शातिर लुटेरों को किया गया गिरफ्तार।

बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद द्वारा जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी मनोज कुमार पाण्डेय के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ नवीन कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में थाना लोनीकटरा पुलिस टीम द्वारा दिनाँक 19.03.2021 को मुखबिर की सूचना पर 06 अभियुक्तों को ग्राम इलियासपुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के पास से चोरी की लोहे की प्लेटे, तमंचा व घटना कारित करने में प्रयुक्त मैजिक व पिकप बरामद किया गया । अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना लोनीकटरा पर मु0अ0स0-68/21 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया ।

मुख्य अभियुक्त डब्लू गुप्ता ने पूछताछ में बताया गया कि हम लोग अपने आर्थिक लाभ के लिए चोरी/लूट का अपराध करते है, हम लोग पहले रेकी करके यह देख लेते है कि कहां पर भारी मात्रा में लोहे का सामान मिलेगा और मौका देखकर रात्रि में चोरी कर लेते है । हमारा 8-9 लोगों का एक गिरोह है और हम लोग सरिया तथा सटरिंग की लोहे की प्लेट आदि को लूट कर नादरगंज लखनऊ के 02 बड़े कबाड़ियों इमरान खान राहत इन्टर प्राइजेज एवं राजेश गुप्ता बाबा ट्रेडर्स को बेच देते है ।दिनांक-28.01.2021 को दिन में करीब 2 बजे मैं सराय पाण्डेय गया और वहां रेकी करके देखा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का काम हो रहा तमाम लोहे की सटरिंग प्लेटें रखी है , इसके बाद 28/29.01.2021 की रात्रि में ही हम लोगों ने योजनानुसार पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के गायत्री प्रोजेक्ट सराय पाण्डेय पर पिकप व छोटा हाथी लेकर गये और वहां मौजूद चौकीदार को रस्सी से बांध दिया और वहां पर रखी लोहे की सटरिंग प्लेटें गाड़ी पर लादकर लखनऊ लेकर चले गये तथा लूटे गये माल को लखनऊ ले जाकर इमरान खान राहत इन्टर प्राइजेज एवं राजेश गुप्ता बाबा ट्रेडर्स को बेच दिये, यह लोग लूटे गये माल को ट्रको में लदवाकर बाहर गलाने के लिये पंजाब एवं हरियाणा भेज देते है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण डब्लू गुप्ता पुत्र ओम प्रकाश गुप्ता, बऊआ कश्यप उर्फ यादव पुत्र घुरूऊ, सित्थून उर्फ मिथलेश कुमार पुत्र प्रभु दयाल, दीपक कुमार उर्फ आजाद पुत्र महेश कश्यप, विनय पाण्डेय पुत्र भूलन पाण्डेय, मो0रिजवान पुत्र मो0 सिद्दीक हैं। जिसमें मुख्य अभियुक्त डब्लू गुप्ता के खिलाफ अलग-अलग थानों में लगभग 26 मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद शुक्ला, व0उ0नि0 लक्ष्मीकान्त सोनकर, उ0नि0 विवेक कुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम, उ0नि0 मुन्ना कुमार सर्विलांस टीम, उ0नि0 हुकुम सिंह, उ0नि0 इन्द्रपाल सिंह, उ0नि0 प्रवेन्द्र सिंह, उ0नि0 रामजी सिंह, उ0नि0 श्रीनाथ मिश्रा, हे0का0 शकील अहमद, का0महेश सिंह का0 पवन कुमार, का0 अब्दुल सलाम का0 मुकेश कुमार यादव, का0पवन कुमार द्वितीय, का0 रवीन्द्र सिंह का0 मन्दीप मौर्या का0 शोभित थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी शामिल रहे।

रिपोर्ट–मोहित शुक्ला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *