बाराबंकी: अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी द्वारा व्यापारिक सुरक्षा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के साथ मासिक गोष्ठी का किया आयोजन।

बाराबंकी।आज रिजर्व पुलिस लाइन्स बाराबंकी स्थित सभागार में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आर0एस0 गौतम द्वारा जनपद के व्यापारियों के साथ मासिक गोष्ठी आयोजित की गई।

उक्त गोष्ठी में व्यापारिक बन्धुओं से मुख्य मार्गों एवं चौराहों को अतिक्रमण मुक्त रखने की अपील की गई । यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन हेतु भारी वाहनों को शहर के अन्दर प्रतिबन्धित करने हेतु एवं मार्गों पर ठेले/पटरी दुकानदारों आदि के अतिक्रमण से मुक्त करने हेतु राजस्व प्रशासन से सामंजस्य स्थापित कर खाली जमीन आंवटित करने के हेतु आवश्यक कार्यवाही प्रचलित होने के सम्बन्ध में भी अवगत कराया गया।

इसके साथ ही व्यापारी बन्धुओं को व्यापारिक गतिविधियों में इलेक्ट्रानिक लेन-देन में सावधानी बरतने एवं दुकानों व घरों में कार्य करने वालों नौकरों के सत्यापन कराने के सम्बन्ध में प्रोत्साहित किया गया।

रिपोर्ट- नितेश मिश्रा/सरदार परमजीत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *