बाराबंकी। आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला के अन्तर्गत एक दिवसीय निर्यातक कॉन्क्लेव का होटल गोल्डन ब्लाॅसेम रिसोर्ट, जनपद बाराबंकी में भव्य आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान, वन पर्यावरण व प्राणी उद्यान उ0प्र0 द्वारा किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि ने उपस्थित निर्यातकों व उद्यमियों को स्वतंत्रता के 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय स्तर पर मनाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर दिनांक 20 से 26 सितम्बर 2021 तक आयोजित वाणिज्य सप्ताह व निर्यातक कॉन्क्लेव की बधाई दी। उन्होंने कहा कि अत्यंत सौभाग्य व गर्व का क्षण है कि इस वर्ष राज्य निर्यात पुरस्कार समारोह में जनपद बाराबंकी के 04 निर्यातकों को राज्य निर्यात पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इतना ही नहीं मे0 हर्बोकेम इण्डस्ट्रीज ने अत्यधिक विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त कर प्रदेश स्तर पर बाराबंकी का नाम ऊंचा किया है। मे0 हर्बोकेम इण्डस्ट्रीज को वर्ष 2019-20 व 2020-21 के लिये प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ निर्यातक के रूप में अलंकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारे यह उद्यमी तो बधाई के पात्र तो हैं ही लेकिन इसके साथ ही अन्य निर्यातकों व भावी उद्यमियों को बेहतर से बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्राप्त होगी। उन्होनें जिलाधिकारी, बाराबंकी और उनकी टीम को विशेष बधाई दी कि वे सदैव समर्पित भाव से उद्यमियों को आगे बढ़ाने सुविधायें देने के लिये तत्पर रहते हैं, तथा उनकी किसी भी समस्या का तत्काल समाधान सुनिश्चित करते हैं, उन्होनें कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा उद्यमियों व निर्यातकों के लिये उपादान योजनाओं सहित अनेक प्रकार की निर्यात प्रोत्साहन योजनायें चलायी जा रही हैं, उन्होनें विभागीय अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे अधिक से अधिक निर्यातकों को उक्त योजनाओं से लाभान्वित करायें, उन्होनें यह भी कहा कि प्रदेश सरकार निर्यातकों व उद्यमियों की प्रत्येक समस्या की समाधान हेतु सदैव तत्पर है, तथा उद्यमी सीधे उनसे भी सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।
इस अवसर पर सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने भी हर्ष प्रकट किया कि प्रदेश में उद्योगों के लिये अत्यन्त सकारात्मक वातावरण सृजित हुआ है, जिससे निवेश को प्रोत्साहन मिला है तथा प्रदेश निरन्तर सभी क्षेत्रों जैसे-निवेश-मित्र, निर्यात व निवेश के क्षेत्र में उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा है। उन्होनें सभी निर्यातकों व उद्यमियों को शुभकामनायें देते हुये पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।
वाणिज्य मंत्रालय, भारत सरकार, विदेश व्यापार महानिदेशालय, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग, उ0प्र0 द्वारा दिनांक 24 से 26 सितम्बर 2021 तक सम्पूर्ण प्रदेश में निर्यातक कॉन्क्लेव व वाणिज्य उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। राजधानी लखनऊ में 21 सितम्बर 2021 को राज्य मंत्री वाणिज्य विभाग, भारत सरकार अनुप्रिया पटेल तथा दिनांक 22 सितम्बर 2021 को कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग, उ0प्र0 की अध्यक्षता में भव्य निर्यातक कॉन्क्लेव व राज्य निर्यात पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ।
प्रदेश स्तर पर आयोजित राज्य निर्यात पुरस्कार वितरण समारोह में जनपद-बाराबंकी के 04 निर्यातकों को भी इस अवसर पर राज्य निर्यात पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जिसमें मे0 हर्बोकेम इण्डस्ट्रीज को वर्ष 2019-20 व 2020-21 के लिये प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ निर्यातक के रूप में, मे0 आर्गेनिक इण्डिया प्रा0लि0, मे0 शार्प मिन्ट, मे0 विजय लक्ष्मी इण्डस्ट्रीज, बाराबंकी को शीर्ष निर्यातक के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
इस अवसर पर कई तकनीकी-सत्रों का आयोजन भी किया गया। जनपद से निर्यात परक उद्योगों की वर्तमान स्थिति पर उपायुक्त उद्योग उमेश चन्द्र, जिला निर्यात योजना पर मण्डलीय परामर्शदाता ई एण्ड वाई, ओ0डी0ओ0पी0 प्रकोष्ठ डा0 अनीश बरनवाल, निर्यात को बढ़ावा देने में मानकों की भूमिका विषय पर ए0के0 महाराणा वैज्ञानिक, भारतीय मानक ब्यूरों लखनऊ, ई-काॅमर्स विषय पर निवेदिता सरीन, परामर्शदाता ई एण्ड वाई, उ0प्र0हस्तशिल्प विपणन विकास कारर्पोरेशन, प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 दीपक कुमार यादव द्वारा अप्रेन्टिसशिप, व निवेश-मित्र के बारे में अमित राय, प्रतिनिधि, इन्वेस्ट यू0पी0 द्वारा गहन जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर जनपद के प्रमुख एम0एस0एम0ई एवं ओ0डी0ओ0पी0 प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जिसमें मे0 हर्बोकेम इण्डस्ट्रीज, मे0 आर्गेनिक इण्डिया, मे0 जय माता श्री फूड प्रोडक्ट्स, मे0 अंसार हैण्डलूम, मे0 शार्पमिन्टलि0, मे0 तनसुख हर्बल प्रा0लि0, मे0 गरोड़िया एग्रीफूड्सइण्डिया लि0, मे0 विजय लक्ष्मी इण्डस्ट्रीज, मे0 एस0जी0जी0एन0 एक्सपोर्ट्स प्रा0लि0, मे0 आर0के0 हैण्डलूम, मे0 मधुमक्खी वाला, मे0 यश इण्टरप्राइजेज, आदि के अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया गया।
इस मौके पर विधायक शरद कुमार अवस्थी, रामनगर, डा0 आदर्श सिंह जिलाधिकारी, यमुना प्रसाद पुलिस अधीक्षक, एच0पी0 सिंह संयुक्त आयुक्त उद्योग, अयोध्या मण्डल, भानु प्रताप सिंह अध्यक्ष लघु उद्योग भारतीय, प्रमित सिंह, अध्यक्ष आई0आई0ए0 बाराबंकी प्रमुख विभागीय अधिकारीगण भारी संख्या में निर्यातक व उद्यमी बन्धु उपस्थिति रहें। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शिवानी सिंह, सहायक आयुक्त उद्योग, द्वारा किया गया।
रिपोर्ट-सरदार परमजीत सिंह